Tuesday, September 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़Suspended : महिला क्लर्क का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद...

Suspended : महिला क्लर्क का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने किया सस्पेंड

सूरजपुर। एक महिला क्लर्क (बाबू) का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए उक्त महिला क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है. मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का है. दरअसल, जिले के पिलखा तहसील में पदस्थ क्लर्क ने प्रतिबंधात्मक मामले में जेल गए युवक का केस खत्म करने के एवज में 1500 रुपए की मांग की थी और युवक ने रुपए दे दिए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर सूरजपुर कलेक्टर इफ्फ त आरा ने कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुकेश नाम के युवक पर प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्यवाही की थी. यह मामला पिलखा तहसील की कोर्ट में चल रहा था. कोर्ट में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 (बाबू) रीता झा ने केस खत्म करने के एवज में 1500 रुपए मांगे थे. मुकेश ने क्लर्क को रुपए देते हुए वीडियो बना लिया था और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. यह मामला प्रकाश में आने के बाद सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह ने कहा था कि मामले की जांच की जा रही है और कलेक्टर को भी अवगत कराया गया है. इधर महिला क्लर्क द्वारा रिश्वत लेते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है. जिसे कलेक्टर इफ्फत आरा ने संज्ञान में लिया और जांच के बाद सहायक ग्रेड-3 रीता झा को सस्पेंड कर दिया है.