Wednesday, October 9, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजSoumya Chaurasia : करोड़ों के कोल स्कैम में जेल में बंद सौम्या...

Soumya Chaurasia : करोड़ों के कोल स्कैम में जेल में बंद सौम्या की मुश्किलें नहीं हो रही कम!

CG News : छत्तीसगढ़ कोल स्कैम मामले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया (Soumya Chaurasia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ रायपुर के सेंट्रल जेल में ही एसीबी की टीम घंटों पूछताछ कर रही है तो दूसरी ओर न्यायालय से जमानत भी नहीं मिल रही है।

बता दें कि शनिवार को सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर रायपुर की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन एक वकील के निधन के कारण कोर्ट में सभी सुनवाई टल गई। अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी।

पिछली कांग्रेस सरकार में ताकतवर और प्रभावशाली अफसर रहीं सौम्या चौरसिया (Soumya Chaurasia) को कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से लगातार वे सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं।

इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। वहीं, बिलासपुर हाईकोर्ट भी चौरसिया की ओर से लगाई गई जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।