Wednesday, October 9, 2024
HomeमनोरंजनShraddha Das Photos : श्रद्धा दास ने ब्‍लैक मॉडर्न साड़ी में टोंड...

Shraddha Das Photos : श्रद्धा दास ने ब्‍लैक मॉडर्न साड़ी में टोंड लेग्‍स फ्लॉन्‍ट करती नजर आई

Shraddha Das Latest Photo : जानी-मानी एक्‍ट्रेस श्रद्धा दास (Shraddha Das Photos) का ब्‍लैक मॉडर्न साड़ी में स्‍टनिंग लुक सामने आया है. कई बोल्‍ड पोज में उन्‍होंने अपना लेटेस्‍ट फोटोशूट कराया है.

श्रद्धा दास (Shraddha) एक टैलेंटेड एक्‍ट्रेस हैं, जो हिंदी, बंगाली, तेलुगू, कन्‍नड़, मलयालम जैसी भाषाओं की फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. अब तमिल डेब्‍यू की बारी है.

ब्‍लैक कलर की साड़ी गाउन में श्रद्धा काफी स्‍टनिंग लग रही हैं. उनका बिंदास अंदाज सोशल मीडिया पर हर किसी को पसंद आ रहा है.

श्रद्धा (Shraddha Das Photos) अपनी टोंड लेग्‍स भी फ्लॉन्‍ट करती नजर आ रही हैं.

श्रद्धा का ये लुक भी हर बार की तरह फैंस को दीवाना बना रहा है. हार्ट और फायर इमोजी से कमेंट बॉक्‍स फुल होता नजर आ रहा है.

अभिनेत्री अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक को लेकर जानी जाती हैं. पर्दे पर वे अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतती हैं तो सोशल मीडिया पर ग्लैमस अंदाज से.

श्रद्धा ने डिजाइनर ब्लैक साड़ी में पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है.

तस्वीरों में अभिनेत्री अपनी पतली कमर को फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर में श्रद्धा अपना क्लीवेज फ्लांट करती नजर आ रही। एक्ट्रेस का ये लुक फैंस को पसंद आ रहा।