Success Story of Poshn : मिडिल क्लास के एक लड़का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) से पढ़ाई करता है. उसके बाद उसकी नौकरी मल्टीनेशनल कंपनी में लग जाती है. अच्छी-खासी सैलरी मिलती है. लेकिन वो लड़का इस जॉब से खुश नहीं है. उसको हमेशा लगता है कि वो किसी और काम के लिए बना है. काफी सोच-विचार के बाद वो जॉब छोड़ देता है और आटा-चावल बेचने की कंपनी शुरू करता है. आज उस कंपनी का करोड़ों का टर्नओवर है. उस लड़के का नाम शशांक सिंह (Shashank Singh) है. शशांक स्टार्टअप पोषण (Poshn) के को-फाउंडर हैं.
शशांक सिंह स्टार्टअप पोषण के को-फाउंडर हैं. वो कानपुर के रहने वाले हैं. उनकी 12वीं तक पढ़ाई-लिखाई कानपुर में हुई. इसके बाद उन्होंने साल 2010 में बिट्स पिलानी (BITS, Pilani) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद शशांक की नौकरी एक मल्टीनेशनल कंपनी में लग लग गई. ये कंपनी टायर बनाने का काम करती है. शशांक ने इस कंपनी में 3 साल तक नौकरी की. इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी.
शशांक सिंह (Shashank Singh) ने जॉब छोड़कर एमबीए करने का फैसला किया. उन्होंने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) दिया और इसमें सफलता हासिल की. उनका एडमिशन आईआईएम कोलकाता में हुआ. आईआईएम से पढ़ाई करने के बाद शशांक एक बार फिर से नौकरी करने लगे. लेकिन ज्यादा दिन तक वो जॉब नहीं कर पाए. वो कुछ अलग करना चाहते थे. वो स्टार्टअप शुरू करना चाहते थे. लेकिन इस बीच कोरोना काल आ गया. देश में लॉकडाउन लग गया.
कोरोना काल में घर बैठे शशांक सिंह को स्टार्टअप शुरू करने का एक आइडिया आया. इस दौरान उनको भुवनेश गुप्ता का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पोषण नाम से स्टार्टअप शुरू किया. शुरुआत में इन लोगों ने सिर्फ 4 चीजें बेचने का फैसला किया. इसमें आटा, चावल, खाद्य तेल और चीनी शामिल था. जून 2021 में कंपनी ने काम करना शुरू किया. इस कंपनी का काम बड़ी कंपनियों से माल उठाकर डिस्ट्रीब्यूटर या होलसेलर को बेचना था. पोषण ने रिलायंस रिटेल और लॉट्स होलसेल जैसी कंपनियों से करार किया.
पोषण कंपनी ने शुरुआत के पहले महीने में 80 लाख रुपए की बिक्री की. उसके बाद शशांक सिंह (Shashank Singh) ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. कंपनी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में काम करती है. ये कंपनी छोटे होलसेलर या कारोबारी को माल नहीं बचती है. ये कंपनी सिर्फ उनको ही माल बेचती है, जो कम से कम एक ट्रक माल का ऑर्डर देते हैं. आज भी कंपनी मुख्य रूप से आटा, चावल, एडिबल ऑयल और चीनी बेचने का ही काम करती है. हालांकि कंपनी ने हाल ही में दूध बेचने का काम भी शुरू किया है.