Monday, November 4, 2024
HomeमनोरंजनShahrukh Khan Smoking : स्टेडियम में शाहरुख खान की इस हरकत...

Shahrukh Khan Smoking : स्टेडियम में शाहरुख खान की इस हरकत पर मचा बवाल

Shah rukh Khan smoking Video : बीती रात इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल 2024 के तीसरे रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हरा दिया. इस दौरान KKR के ओनर शाहरुख खान वहां मौजूद थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच एक वीडियो जो तेजी से वायरल हो रही है. वह है शाहरुख खान का स्मोकिंग (Shahrukh Khan Smoking) वीडियो. 

आईपीएल 2024 के अपने पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर जबरदस्त बैटिंग का नजारा पेश किया. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने वो रूप दिखाया, जिसके लिए हमेशा से जाने जाते हैं. रसेल ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए छक्कों की बारिश कर दी.

रसेल समेत कोलकाता के बाकी बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन ने टीम के फैंस को तो बेहद खुश किया ही, साथ ही टीम के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का भी दिल जीत लिया. लेकिन इन सबके बीच शाहरुख ने कुछ ऐसा किया, जिस पर बवाल मचता दिख रहा है.

नए आईपीएल सीजन में कोलकाता के पहले मैच में टीम को सपोर्ट करने के लिए शाहरुख खान भी मौजूद थे. इस दौरान जहां शाहरुख को देखकर फैंस जोश से भर गए और उनके नाम की नारेबाजी करने लगे तो वहीं शाहरुख ने भी उन पर प्यार लुटाया और हाथ हिलाते हुए फ्लाइंग किस किया. शाहरुख ने इस दौरान टीम की बैटिंग का भी आनंद लिया लेकिन इस बीच वो अचानक सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए कैमरा में कैद हो गए.

स्मोकिंग की अपनी आदत के लिए हमेशा से चर्चाओं में रहने वाले शाहरुख खान ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भी खुद को इससे रोक नहीं पाए. कोलकाता की पारी के दौरान शाहरुख स्टेडियम के कॉरपोरेट बॉक्स में बैठकर मैच का मजा ले रहे थे और इसी दौरान वो सिगरेट (Shahrukh Khan Smoking) पीते हुए कैमरा की नजरों में आ गए.

जैसे ही टीवी स्क्रीन पर ये शाहरुख के स्मोकिंग करते हुए वीडियो आया, उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. कई यूजर्स ने इसके लिए शाहरुख को जमकर लताड़ लगाई और इसे युवाओं के लिए गलत संदेश बताया.

वैसे भी आईपीएल में शाहरुख का विवादों को पुराना नाता है. ये पहला मौका नहीं है जब वो आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में स्मोकिंग करते हुए पकड़े गए हैं. इससे पहले 2012 सीजन के दौरान भी उन्हें स्टेडियम में सिगरेट पीते हुए देखा गया था. तब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाहरुख सिगरेट पीते हुए देखे गए थे. इस मामले में उनके खिलाफ जयपुर की लोकल कोर्ट में केस भी दर्ज हुआ था. इसके अलावा मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ से झगड़ने के कारण उन पर कई साल तक स्टेडियम में आने पर बैन लगा रहा.