Wednesday, October 9, 2024
Homeक्राइमSex Racket : देह व्यापार का भांडाफोड़, 8 युवतियां और 2 युवक...

Sex Racket : देह व्यापार का भांडाफोड़, 8 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार

KABIRDHAM News : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में देह व्यापार (Sex Racket) का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी में दो अलग-अलग स्थानों से 8 युवतियों और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवतियों को अन्य जिलों से लाकर देह व्यापार में संलिप्त किया जा रहा था। इस रैकेट को संचालित करने वाली एक महिला एजेंट मौके से फरार हो गई, जिसकी तलाश जारी है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के राजनांदगांव बायपास रोड और खुटू नर्सरी मार्ग स्थित दो मकानों में अन्य जिलों से लड़कियों को लाकर देह व्यापार (Sex Racket) कराया जा रहा है। जिस पर पुलिस की टीम गठित कर मौके पर छापा मारा गया।

पुलिस की टीम सबसे पहले राजनांदगांव बायपास रोड स्थित एक मकान पर धावा बोला। वहां से 4 युवतियों को हिरासत में लिया गया, जो विभिन्न जिलों से यहां लाई गई थीं। इसके बाद, खुटू नर्सरी मार्ग स्थित दूसरे मकान पर भी पुलिस ने छापा मारा, जहां से 4 और युवतियां और 2 युवक संदिग्ध स्थिति में पकड़े गए।

पूछतछ में गिरफ्तार किए गए युवतियों ने पुलिस को बताया कि एक महिला एजेंट द्वारा इस कार्य के लिए लाया गया था। जिसकी तलाश अभी भी जारी है। माना जा रहा है कि यह एजेंट ही पूरे रैकेट को संचालित कर रही थी और विभिन्न जिलों से युवतियों को बुलाकर इस अवैध गतिविधि को अंजाम दे रही थी।