क्राइम

Sarangarh News : फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से बाइक फाइनेंस कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार, 14 बाइक जब्त

Sarangarh News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ (Sarangarh News) जिले की पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से बाइक फाइनेंस कराने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 14 बाइक जब्त की है।


जानकारी के मुताबिक सारंगढ़-बिलाईगढ़ (Sarangarh News) जिले के के विभिन्न थाना क्षेत्र में शिकायतें मिल रही थी की एक गिरोह जिले के बरमकेला एवं सरिया थाना क्षेत्र के गांव में जाकर कम पढ़े लिखे एवं भोले भाले महिला एवं पुरुषों को अपने बहकावे में लेकर एवं उनसे ठगी कर लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीणों के आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एव उनका एक एक पासपोर्ट फ ोटो लेकर चले आते थे तथा उक्त दस्तावेज के आधार पर ऑटो फ ायनेंस के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ऑटो सेन्टर के मैनेजर से सांठगांठ कर फ र्जी तरीके से धोखाधड़ी कर एवं दस्तावेजों में कूटरचना कर ग्रामीणों के दिये गये कागजात के आधार पर स्वयं से ऑटो लोन फ ायनेंस करा लेते थे तथा फ ायनेंसशुदा मोटर सायकल को स्वयं ऑटो सेन्टर शो रूम से निकालकर स्वयं रख लेते थे तथा उक्त मोटर सायकलों को स्वयं का है बताकर ग्रामीण इलाकों में भोले भाले नागरिको को कम दामों में बेचने का प्रयास करते थे।

इस तरह हुआ खुलासा : सुभाषिनी सिदार निवासी हेडसपाली थाना बरमकेला तथा अंबिका यादव निवासी सरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके पास अभी कोई मोटर सायकल नहीं है तथा वे किसी भी प्रकार का मोटर सायकल फ ायनेंस नहीं कराये है फि र उनके घर पर डाक के माध्यम से फ ायनेंसशुदा मोटर सायकलों को आरसी बुक कार्ड एवं फ ायनेंस कंपनी के नोटिस उनके घरो पर आ रहे हैं। उक्त शिकायतों पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने मामला विवेचना में लिया। इस दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले। जिस पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 बाइक जब्त की गई।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी : इस मामले में पुलिस ने आरोपी दिनेश चौहान पिता घुराउ चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी बोदा थाना सरिया, रोहित पटेल पिता ईश्वर पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी सिंगारपुर, संतराम चौहान पिता स्व0 शोकीलाल चौहान उम्र 43 वर्ष निवासी बरपाली, कार्तिक राम चौहान पिता जयकुमार चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी बरपाली, अविनाश पटेल पिता नेहरूलाल पटेल उम्र 23 वर्ष स्थाई पता ग्राम सिंगारपुर और दीपक पटेल पिता शोकीलाल पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी कनकीडीपा थाना बरमकेला को पकड़ा है। आरोपी सेतराम चौहान, कार्तिक राम चौहान, दीपक पटेल द्वारा जिले के भीतर एवं बाहर जिला महासमुन्द्र एवं रायपुर क्षेत्र में भी हमारे जिले के नागरिकों के नाम से फ र्जी ऑटो फ ायनेस करा लिया गया है जो उपरोक्त संबंध में भी जांच की जा रही है।

खरीददार नहीं बनाए गए आरोपी : इस मामले में आरोपियों से बाइक खरीदने वालों में बरमकेला नगर सहित आसपास के बड़े रसूखदारों के नाम सामने आए हैं और उन्हें बचाने का आरोप भी लग रहा है। किंतु इस पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ (Sarangarh News) के एएसपी महेश्वर नाग का कहना है कि चूंकि ठगी का मामला है। ऐसे में प्रक्रिया पूरी होने के पहले मामला सामने आ गया है और खरीददार लोग स्वयं लाकर ठगी के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है। न कि यह चोरी का मामला है। यदि चोरी की बाइक खरीदते तो आरोपी बनाया जा सकता था। वे भी ठगी के शिकार हुए हैं. सेतकुमार चौहान व दीपक पटेल दोनों आदतनन अपराधी है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button