Tuesday, December 3, 2024
HomeखेलSanath Jayasuriya : सनथ जयसूर्या ने पलट दी किस्मत... लगातार...

Sanath Jayasuriya : सनथ जयसूर्या ने पलट दी किस्मत… लगातार हार के बाद विनिंग ट्रैक पर सवार श्रीलंका, भारत-न्यूजीलैंड सब फेल!

Sri Lanka Team : श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya ) का शुमार क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ियों में होता है. जयसूर्या ने लगभग 22 साल के अपने करियर में श्रीलंका के लिए कई मैच जिताऊ परफॉर्मेंस दिए. 1996 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे जयसूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ओपनिंग की परिभाषा ही बदल दी थी. उस वर्ल्ड कप में जयसूर्या और रोमेश कालूवितरणा की तूफानी बैटिंग को फैन्स कभी नहीं भूल सकते हैं…

अब सनथ जयसूर्या बतौर कोच अपना जलवा बिखेर रहे हैं. जयसूर्या को इस साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका का हेड कोच नियुक्त किया था. बतौर कोच जयसूर्या ने अपनी टीम की किस्मत पलट दी है. जयसूर्या की कोचिंग में श्रीलंकाई टीम शानदार खेल दिखा रही है. श्रीलंका ने चंद दिनों पहले ही वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी. उससे पहले उसने न्यूजीलैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से पराजित किया था. देखा जाए तो 15 साल बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में हराया.

सनथ जयसूर्या की कोचिंग में ही श्रीलंका ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से मात दी थी. भारत के खिलाफ श्रीलंका की यह जीत काफी यादगार रही. श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत को अपने घर में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में शिकस्त दी. इससे पहले अगस्त 1997 में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था. यही नहीं जयसूर्या के मार्गदर्शन में श्रीलंका ने इस साल इंग्लैंड को ओवल टेस्ट मैच में 8 विकेट से पराजित किया, जो अंग्रेजों के खिलाफ इस टीम की 10 सालों में पहली टेस्ट जीत रही.

जयसूर्या (Sanath Jayasuriya )की कोचिंग में श्रीलंका के ऐतिहासिक प्रदर्शन
इंग्लैंड के विरुद्ध इंग्लैंड में टेस्ट जीत
भारत के विरुद्ध वनडे सीरीज में 2-0 से जीत
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत
वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 सीरीज में 2-1 से जीत

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का इतिहास काफी स्वर्णिम रहा है. श्रीलंकाई टीम अर्जुन रणुतंगा की कप्तानी में 1996 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत चुकी है. साथ ही 2007 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में इस टीम ने फाइनल का भी सफर तय किया. उधर 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका ने खिताबी जीत हासिल की. हालांकि पिछले कुछ सालों से श्रीलंकाई टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है.

कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, रंगना हेराथ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के चलते टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तो श्रीलंका का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह अपने नौ मैचों में से केवल दो में जीत हासिल कर पाई थी. फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी श्रीलंकाई टीम का परफॉर्मेंस औसत दर्जे का रहा. तब वो ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी. अब जसूर्या की कोचिंग में श्रीलंकाई टीम को संजीवनी मिली है.

ऐसा रहा जयसूर्या (Sanath Jayasuriya ) का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

55 साल के सनथ जयसूर्या ने 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट मैचों में 6,973 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं 445 वनडे मैचों में जयसूर्या के नाम पर 32.36 के एवरेज से 13,430 रन दर्ज हैं.

वनडे इंटरनेशनल में जयसूर्या के बल्ले से 28 शतक और 68 अर्धशतक निकले. जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 31 टी20 मैचों में भी भाग लिया, जिसमें उन्होंने 629 रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में जयसूर्या ने गेंदबाजी में भी कहर बरपाया और कुल 440 विकेट चटकाए.