

Narayanpur Revenue job Vacancies : कार्यालय कलेक्टर जिला नारायणपुर के राजस्व विभाग (Revenue Jobs Vacancies) में तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटायपिस्ट, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी अर्दली, चौकीदार, भृत्य एवं फर्राश सहित कुल 32 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय, मूल निवासी अभ्यर्थियों से सीधी भर्ती हेतु आवेदन 12 जून 2023 शाम 5 बजे तक पंजीकृत, स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किए गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार (Revenue Jobs Vacancies) सहायक गेड-3 के 12 पद, स्टेनोटायपिस्ट के 04, वाहन चालक, अर्दली एवं चौकीदार के तीन-तीन पद, भृत्य के 6, फर्राश के एक पद शामिल है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी नारायणपुर जिले के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारायणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन) में अपलोड की गई है एवं जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) नारायणपुर के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।

