Sunday, October 6, 2024
Homeआम मुद्देRation Card Renewal : 25 से होगा राशनकार्डों का नवीनीकरण, देनी होगी...

Ration Card Renewal : 25 से होगा राशनकार्डों का नवीनीकरण, देनी होगी इतनी राशि

Ration Card Update : प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित राशन कार्डों का नवीनीकरण (Ration Card Renewal) किया जाएगा। इसके लिए सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया गया है। वर्तमान में प्रचलित 76.94 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए राज्य स्तरीय अभियान 25 जनवरी से शुरू होगा, जो 29 फरवरी तक चलेगा।

एक से 29 फरवरी तक हितग्राहियों को नया राशनकार्ड मिलेगा। राशनकार्ड नवीनीकरण (Ration Card Renewal) के लिए खाद्य विभाग ने इसके लिए नया मोबाइल एप तैयार किया है। राशनकार्डधारी मोबाइल में एप डाउनलोड कर सकते हैं। नवीनीकरण के लिए राशन कार्ड के प्रथम पृष्ठ में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर इलेक्ट्रानिक आवेदन आनलाइन किया जा सकता है।

खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/ से हितग्राही डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है या मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर आनलाइन और आफलाइन आवेदन जमा होंगे।

देनी होगी इतनी राशि : अब तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले हितग्राही भी आवेदन कर सकते हैं। अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित तथा निशक्तजन श्रेणी के हितग्राहियों का निशुल्क नवीनीकरण होगा, जबकि सामान्य श्रेणी के लिए एप के माध्यम से नवीनीकरण के लिए 10 रुपये की राशि निर्धारित की गई है।

बदली जाएगी तस्वीर : नई सरकार लोकसभा से पहले राशन कार्ड धारियों (Ration Card Renewal) का नया डेटा बेस तैयार करना चाहती है। नए सिरे से पूरी जानकारी मौजूदा भाजपा सरकार के पास पहुंचेगी। इसी के साथ नया कार्ड जारी किया जाएगा। ये नए लुक में होगा। इससे पहले कांग्रेस सरकार में राशन कार्ड पर कांग्रेस नेताओं की तस्वीर थी। उसे भी हटाया जाएगा। माना जा रहा है कि अटल बिहारी, दीनदयाल उपाध्याय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें इसमें शामिल की जा सकती हैं।