Sunday, October 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरRam Katha : राम कथा एवं 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर...

Ram Katha : राम कथा एवं 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर तैयारी अंतिम चरण में

Balrampur News : रामानुजगंज नगर के समाजसेवी संस्था सागर मोती फाउंडेशन के प्रमुख रमन अग्रवाल के नेतृत्व में रामानुजगंज में 9 दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा (Ram Katha) एवं पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 8 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। दोनो आयोजनों को लेकर आयोजन समिति सागर मोती फाउंडेशन एवं माँ गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा व्यापक स्तर में तैयारियां शुरू कर दी गई है।

विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय पदाधिकारी रही वृंदावन की ख्यातिलब्ध कथावाचिका डॉ प्रज्ञा भारती के मुखारविंद से कथा होगी। श्री राम कथा (Ram Katha) का आयोजन 8 से 16 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर बाद 2 .30 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन वार्ड क्रमांक 13 में सम्पन्न होगा। वही पाच कुंडीय गायत्री महायज्ञ महामाया मंदिर के समीप मां गायत्री यज्ञ शाला परिसर में प्रतिदिन 7. 30 बजे से आयोजित होगा।

आयोजन समिति के प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश के सनातन हिंदू भाइयों बहनों में खुशी की लहर है। लगभग 500 वर्षो की प्रतीक्षा उपरांत अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामानुजगंज वासियों के भावनाओं के अनुरूप 8 से 16 फरवरी तक पांच कुण्डीय मां गायत्री महायज्ञ एवं प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन कराया जा रहा है।

सागर मोती फाउंडेशन के प्रमुख रमन अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा के सम्बंध में जानकरी देते हुए बताया कि 8 फरवरी को प्रातः 8 बजे कलश यात्रा कन्हर नदी तट स्थित श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर शहर भ्रमण करते हुए कथा स्थल एवं यज्ञ शाला तक जाएगी, तदोपरांत प्रतिदिन प्रातः काल की बेला में माँ गायत्री यज्ञ एवं दोपहर बाद 2. 30 बजे से श्री राम कथा (Ram Katha) सम्पन्न होगा।

श्री अग्रवाल ने अधिक से अधिक संख्या में रामानुजगंजवासियों सहित सभी क्षेत्रवासियों से दोनों धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होने की अपील की है। दोनों धार्मिक आयोजन को लेकर सागर मोती फाउंडेशन माँ गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा व्यापक स्तर में क्रमवार तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।