Wednesday, October 9, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजRajnandgaon News : आसमानी आफत का कहर, बिजली गिरने से 4 स्कूली...

Rajnandgaon News : आसमानी आफत का कहर, बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चों समेत 8 की मौत

Rajnandgaon News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon News) से हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। इसमें चार स्कूली बच्चे और चार युवकों की जान चली गई है.। घटना सोमवार दोपहर राजनांदगांव के जोरातराई गांव की है. एक ग्रामीण भी चपेट में आया है, जिसका इलाज जारी है।

वहीं इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत की खबर बेहद हृदयविदारक है।

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव (Rajnandgaon News) में आज सोमवार दोपहर एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। पेड़ से लगे खंडहर में 4 स्कूली बच्चे और 5 ग्रामीण बारिश से बचने के लिए खड़े थे। इसी दौरान अचानक बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक ग्रामीण ही बचा उसकी भी हालत गंभीर है।

घटना सोमवार दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच की है। खबर मिलते ही कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एसडीएम अतुल श्रीवास्तव, एएसपी राहुल देव शर्मा सहित जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि मृतक परिवार को चार चार लाख रुपए देने की बात कही।