Monday, November 4, 2024
Homeक्राइमRaipur Robbery News : छत्तीसगढ़ में बड़ी डकैती, बुजुर्ग महिला को बांधकर...

Raipur Robbery News : छत्तीसगढ़ में बड़ी डकैती, बुजुर्ग महिला को बांधकर राड से पीटा

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी डकैती की वारदात सामने आयी है। यहां तीन नाकाबपोश लुटेरों ने कृषि विभाग के कर्मचारी के घर डकैती (Raipur Robbery News) को अंजाम दिया। वहीं डकैताें ने एक बुजुर्ग महिला को बांधकर राड से जमकर पीटा और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी समेत करीब 10 लाख रुपये का सामान अपने साथ ले गए। डकैती की जानकारी सुबह आसपास के लोगों को लगी। डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर, डॉग स्क्वायड़, साइबर सेल, एफएसएल टीम पहुंचकर जांच में जुट गई। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

जानकारी के मुताबिक, कृषि विभाग में ग्रेड तीन के पद पर कार्यरत प्रख्यात चंद्राकर रायपुर के माना बस्ती में पत्नी, बच्चों और बुर्जुग मां उमा देवी (62) के साथ रहते हैं। गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात ढाई से तीन बजे के बीच तीन अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसने के लिए दरवाजे की सिटकनी को तार के सहारे खोली।

फिर अंदर घुसकर पत्नी, बच्चों के साथ सोए प्रख्यात चंद्राकर के कमरे को बाहर से बंद कर दिया ताकि जाग जाने पर वे बाहर न निकल सके। इस दौरान लुटेरे (Raipur Robbery News) मास्टर चाबी से आलमारी खोलकर उसमें रखे नकदी 40 हजार रुपये समेत दस लाख के जेवर आदि निकाल लिए।

घटना के दौरान आवाज होने पर बुजुर्ग उमा देवी चंद्राकर की नींद खुल गई। वे जैसे ही देखने के लिए कमरे से बाहर निकली वैसे ही सावधान लुटेरों ने उन्हें पकड़कर बांध दिया। बुजुर्ग ने शोर मचाने की कोशिश की को राड से बेदम पिटाई करने लगे। मां की आवाज सुनकर प्रख्यात चंद्राकर और उनकी पत्नी भी उठ गए पर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण डकैतों के भीतर घुसने की आशंका पर चुपचाप रहे।

इस दौरान डकैत धमकाते हुए वहां से निकल गए। कुछ देर बाद जब यह लगा कि घर घुसे लोग जा चुके है तब प्रख्यात ने शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने एकत्र होकर बंद दरवाजे को खोला। इसके बाद पिटाई से घायल उमा देवी को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत डाग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।