Monday, November 4, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजRaipur Breaking News : राजधानी रायपुर में एसी फटने से बीजेपी नेता...

Raipur Breaking News : राजधानी रायपुर में एसी फटने से बीजेपी नेता के भाई समेत दो की मौत

Raipur News : राजधानी रायपुर (Raipur Breaking News) में एक बिल्डिंग में आग लगने से भाजपा नेता के भाई सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एसी फटने से हादसा हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि इस आग से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, एसी फटने से कमरे के अंदर धुआं भर गया। इसके चलते दम घुटने से अंदर मौजूद लोगों की मौत हो गई। ब्लास्ट इतनी तेज था कि खिड़की के कांच तक टूट गए। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा है। मृतकों की पहचान आरिफ मंजूर खान (48) और मशरत खान (26) के रूप में हुई है।

हादसे में जान गवाने वाले आरिफ मंजूर खान इवेंट ऑर्गेनाइज कराते थे। उन्होंने रायपुर सहित प्रदेश में कई जगह फैशन शो और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराया था। आरिफ के बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं।

ब्लास्ट से खिड़की के कांच टूटे (Raipur Breaking News)

जानकारी के मुताबिक देवेंद्र नगर सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। इसी दफ्तर में ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट इतनी तेज हुआ है कि खिड़की के शीशे टूटकर नीचे जा गिरे। हादसे के समय एक महिला और एक पुरुष अंदर थे।

फायरकर्मी पहुंचे तो कमरे में धुआं भरा हुआ था। इसके बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। सीएसपी सिविल लाइन अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि, दफ्तर सेकेंड फ्लोर पर है। इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।