Friday, October 11, 2024
Homeछत्तीसगढ़PWD Shav Yatra : PWD विभाग की शवयात्रा निकाल कर जताया विरोध...

PWD Shav Yatra : PWD विभाग की शवयात्रा निकाल कर जताया विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस विधायकों की मौजदूगी में जोरदार भिड़ंत

Baramkela News : सड़क निर्माण की मांग को लेकर भाजपा लगातार आक्रामक रूख अख्तियार की हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने खराब खड़क के विरुद्ध शव यात्रा, धान रोपाई,चक्काजाम जैसे विभिन्न आंदोलन के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है। परन्तु शासन प्रशासन द्वारा इन खस्ताहाल सड़कों पर कोई सुध नहीं लिया गया लिहाजा एक बार फिर से भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी मण्डल बरमकेला एवं सरिया ने संयुक्त रूप से शव यात्रा (PWD Shav Yatra) निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

आज 02 अक्टूबर को बरमकेला पीडब्ल्यूडी विभाग की रेस्ट हाऊस से मानिकपुर तक करीब 16 किलोमीटर तक की यात्रा (PWD Shav Yatra) करके प्रमुख चौक चौराहे लोधिया, मुंगलीपाली,गोबरसिंहा, कटंगपाली, साल्हेओना, बरगांव तथा मानिकपुर में शोक सभा आयोजित की गई और दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क नहीं डबरा है -भूपेश बघेल लबरा है, राम नाम सत्य है-कांग्रेसी विधायक मदमस्त है, पीडब्ल्यूडी विभाग-मुर्दाबाद के नारा जमकर लगाया।

कांग्रेसी एवं भाजपाईयों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक : यात्रा की शुरुआत में ही बरमकेला में कांग्रेसी और भाजपाई आपस में भिड़ गए थे। सारंगढ़ एवं रायगढ़ विधायक की मौजूदगी में शव यात्रा (PWD Shav Yatra) को रोकने का कुत्सित प्रयास करते हुए कांग्रेसियों ने भाजपा की गाड़ी को रोक दिया था और गुण्डागर्दी का प्रदर्शन कर बेनर पोस्टर फाड़ दिया । जिस पर दोनों पक्षों के मध्य लंबे समय तक काफी गहमागहमी तथा तीखी नोंकझोंक देखने को मिली इस बीच पुलिस प्रशासन ने बीच-बचाव करके किसी भी तरह से मामला को शांत कराया।

शवयात्रा निकालने की सूचना के बाद खुली नींद : भाजपा द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क को लेकर किए जा रहे लापरवाही के खिलाफ गांधी जयंती के अवसर पर शवयात्रा निकाले जाने की भनक लगते ही कुम्भकरणी नींद में सोई हुई लोक निर्माण विभाग ने कार्यक्रम के एक दिन पूर्व आनन-फानन में रविवार को बरगांव नाला के पास गिट्टी व डस्ट वाले मटेरियल गिराने का काम शुरू कर कुछेक गड्ढों को पाटकर लीपापोती करने का कार्य किया है।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में फूंका गया पुतला : यात्रा के अंतिम चरण में मानिकपुर के पास शोकसभा के उपरांत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक प्रकाश नायक का पुतला जलाया गया। पुतला दहन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के मध्य झूमा झटकी को देखने को मिली लेकिन पुलिस प्रशासन पुतला दहन को रोक पाने में असफल रही। इस सड़क निर्माण के लिए आवाज बुलंद करते हुए शांतिपूर्ण ढंग के साथ बरमकेला से यात्रा निकाली थी परन्तु बीच में कांग्रेस के लोग जानबूझकर व्यवधान करने की कोशिश किए पर वे असफल रहे और यात्रा हमारी अंतिम स्थल तक पहुंची ये बातें भाजपा रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने कहा।

उन्होंने बताया कि जून महीने भूमिपूजन भूपेश बघेल ने किया था आज विधायक उत्तरी जांगड़े और प्रकाश नायक ने भूमिपूजन किया मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या भूपेश बघेल के भूमि पूजन पर इन दोनों विधायक को भरोसा नहीं रहा? या फिर भूपेश जी ने जून में ठगा था लोगों को और आज उनके दोनों विधायक ठगे हैं लोगों को क्षेत्र की जनता इस बात को भली-भांति समझती है और इस प्रबल जन आंदोलन के माध्यम से जनता ने दिखा दिया कि जनता के साथ अन्याय करने वालों को आने वाले चुनाव में धूल चटा देगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मालामाल है और क्षेत्र की जनता इनके करतूत से त्रस्त हो चुकी है। मौजूदा सरकार का यह भ्रष्ट विभाग एवं जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ जनता को गड्ढे में चलने को मजबूर कर दिया है। विरोध प्रदर्शन में रामकृष्ण नायक, अजय नायक,परदेशी प्रधान, चूड़ामणि पटेल, राधामोहन पाणिग्राही, वेदराम जांगड़े, पुनीतराम चौहान, मनोहर पटेल, भूतनाथ पटेल, जुगल अग्रवाल, सेवक पटेल, जयरतन पटेल, सीताराम पटेल, राजकिशोर पाणिग्राही, राधाकांत देहरी, शशी डनसेना, गोवर्धन निषाद, पवन साहू के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।