

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने वन विभाग के 85 अधिकारियाें को नए साल का तोहफा प्रमोशन के रूप में दिया है। राज्य सरकार के वन विभाग ने 60 डिप्टी रेंजर और 25 रेंजर का प्रमोशन आदेश जारी किया गया है। डिप्टी रेंजर को रेंजर बनाया गया है। जबकि रेंजर को एसडीओ के पद पर पदोन्नति दी गई है। पदोन्नत किए गए कुछ अधिकारियों काे पदस्थापना भी दी गई है।
Live Share Market