आम मुद्देछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

Pm awas yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाता होल्ड करने पर जनपद पंचायत में जमकर मचा बवाल

बरमकेला। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला में ग्राम पंचायतों के गरीब हितग्राहियों के लिए पीएम आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृत राशि के लिए जनपद पंचायत बरमकेला के अधिकारियों का चक्कर काटते हुए थक चुके हैं। ऐसे में सोमवार को कुछेक पंचायतों के हितग्राहियों के साथ भाजपाइयों ने जनपद पंचायत बरमकेला के आवास शाखा में जमकर बवाल मचाते हुए हितग्राहियों के होल्ड खाते को खोलने की मांग की। इस दौरान पीएम आवास योजना की शाखा प्रभारी अधिकारी बगले झांकते रहे। कोई जवाब नहीं दे पाए। उल्लेखनीय है कि पीएम आवास योजना के तहत बरमकेला के सभी ग्राम पंचायतों के गरीब हितग्राहियों की पात्रता सूची के आधार पर आवास मकान स्वीकृत किए गए हैं। लेकिन विगत दो-तीन वर्षों से स्वीकृत राशि की किश्त को जबरन रुकवा दिया गया है। जनपद पंचायत बरमकेला के अधिकारियों की मनमानी के वजह से सभी अधिकारियों को परेशान होना पड़ रहा है और जनपद पंचायत का चक्कर काटने को मजबूर हैं बताया जाता है कि इस जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए कमीशन खोरी की मांग जोरों पर है इसकी लिखित शिकायत लेकर वरिष्ठ भाजपाई राम कृष्ण नायक,भाजपा मंडल लेन्धरा के अध्यक्ष भूतनाथ पटेल हितग्राही शक्राजीत मालाकार ग्राम हिर्री, भूपेश मालाकार ग्राम हिर्री, पितांबर दास ग्राम सिमीकोट, संतराम चौहान ग्राम छिंदपतेरा के साथ पहुंचे थे। इन्होंने जनपद पंचायत बरमकेला के पीएम आवास शाखा कार्यालय में दोपहर 2 बजे पहुंचे थे और प्रभारी अधिकारी मधुसूदन मधुसूदन षड़ंगी के चेंबर पर खूब हंगामा किया और हितग्राहियों के खाता होल्ड क्यों किया गया है इसकी जानकारी मांगी गई। लेकिन अधिकारी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। काफी हंगामा चलता रहा इसके बावजूद भी जनपद पंचायत बरमकेला के कोई अधिकारी शांत कराने सामने नहीं आया। ऐसे में एक लिखित शिकायत आवास अधिकारी षड़ंगी को सौंपा गया।

 

मांग के साथ आंदोलन की चेतावनी दी : इस दौरान लिखित में स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सीधे हितग्राहियों के खाता में योजना की राशि भेज रही है लेकिन जबरन बिना कारण के बरमकेला में हितग्राहियों के खाता को होल्ड करा देने से भोले भाले ग्रामीणों को ठगने का काम किया जा रहा है। अत एव खाता होल्ड को खोलवा दी जाए। अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।

 

 

अन्य योजनाओं का लाभ से भी वंचित : बता दे कि ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों के जो बैंक खाता होता है उसी एक खाते में शासन की पेंशन, किसान सम्मान निधि, मजदूर न्याय योजना की राशि आते हैं लेकिन जनपद बरमकेला के अधिकारियों के इस हरकत से ग्रामीणों को कोई योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस मामले में जनपद पंचायत बरमकेला के आवास प्रभारी अधिकारी मधुसूदन षड़ंगी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button