Tuesday, September 17, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजPds Shop : पीडीएस दुकानों पर बड़ी कार्रवाई, 29 दुकानों का आईडी...

Pds Shop : पीडीएस दुकानों पर बड़ी कार्रवाई, 29 दुकानों का आईडी निलंबित

BalodaBazar : शासन प्राप्त निर्देश के अनुरूप छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर चंदन कुमार ने आज शासकीय उचित मूल्य दुकानों की (Pds Shop) संचालन करने वाली कुल 29 हड़ताली सेवा सहकारी समितियों की आईडी को निलंबित कर आसपास के राशन दुकानों में संलग्नीकरण किया गया है। इस तरह यह संख्या 18 बढ़कर 47 हो गई है।

आज एसडीएम बलौदाबाजार, सिमगा एवं गिरौदपुरी ने आदेश जारी किया है। जिसके तहत बलौदाबाजार अनुविभाग के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान सेवा सहकारी समिति (Pds Shop) लवन-1 एवं 2, डमरू, डमरू-नवापारा, लाहोद-गिंदोला, लाहोद-बिटकुली, लाहोद-खटियापाटी, करमदा, सरखोर-पंडरिया, सरखोर को निलंबित किया गया है।

इसी तरह सिमगा अनुविभाग अंतर्गत जांगड़ा, केसली, बिटकुली, खपराडीह, चण्डी, रोहरा, संजारी नवागांव, चौरेंगा, सिनोधा एवं लावर (Pds Shop) को निलंबित किया गया है। इसी तरह गिरौदपुरी अनुविभाग अंतर्गत डेराडीह, कोटियाडीह , नरधा, मटिया, टुण्डरा, मानाकोनी, सलिहाभाठा, थरगांव एव नगेड़ी को निलंबित किया गया है। राशनकार्डधारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इनका संलग्नीकरण इस प्रकार किया गया है।

लवन-1 एवं 2 का स्मृति महिला स्व सहायता समूह, डमरू एवं डमरू-नवापारा को सुढ़ेली, लाहोद-गिंदोला का धारासिव,लाहोद-बिटकुली एवं लाहोद-खटियापाटी को धनगांव, करमदा को गैतरा, सरखोर-पंडरिया को सरखोर, सरखोर को शिवम महिला स्व सहायता समूह करदा में संलग्न किया गया है।

इसी तरह जांगड़ा को बिलाईडबरी, केसली को गोरदी, बिटकुली को लोहारी, खपराडीह को पड़कीडीह, चण्डी को रवेली, रोहरा को कोलिहा, संजारी नवागांव को लिमतरा, चौरेंगा को हरिनभ_ा, सिनोधा को जरौद एवं लावर को मनोहरा में संलग्न किया गया है।

इसी तरह डेराडीह को कोटरा, कोटियाडीह को नवरंगपुर, नरधा को दर्रा म, मटिया को मड़वा, टुण्डरा को टुण्डरा दुकान क्रमांक 521017029, मानाकोनी को दर्रा म, सलिहाभाठा को कंजीया, थरगांव को कुशगढ़ एव नगेड़ी को बिलारी ज में संलग्न किया गया है।