Sunday, October 6, 2024
HomeराजनीतिPawan Singh : एक और भोजपुरी स्टार की राजनीति में एंट्री, बीजेपी...

Pawan Singh : एक और भोजपुरी स्टार की राजनीति में एंट्री, बीजेपी की टिकट पर शत्रुघन सिन्हा के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

Asansol Lok Sabha Seat : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि बीजेपी फुल चुनावी मूड में आ गई है। भगवा दल ने 195 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया है। इस बीच बड़े पश्चिम बंगाल के आसनसोल के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बीजेपी ने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भोजपुरी सुपरस्टार और अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) को मैदान में उतारा है। हालांकि आसनसोल सीट से तृणमूल एक बार फिर शत्रुघ्न पर भरोसा करेगी या किसी और को टिकट देगी। यह देखना बाकी है।

भोजपुरी के पहले सुपर स्टार रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के बाद पवन सिंह ने बीजेपी के जरिए अपनी राजनीतिक पारी शुरू की है। पवन सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा कई महिनों से चल रही थी। बीजेपी से टिकट मिलने के बाद पवन सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया। बंगाल में भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के अलावा BJP ने लगभग सभी पुराने साथियों को दोहराया है और उन पर भरोसा किया है।

इस बार बीजेपी बंगाल की राजनीति के आंगन में भोजपुरी नायक को आजमाना चाहती है। इसके चलते आसनसोल से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को टिकट दिया गया है। दरअसल यह सीट बीजेपी के खाते में थी। यहां से सांसद बाबुल सुप्रिया ने आसनसोल उपचुनाव के बीच में ही इस्तीफा दे दिया और तृणमूल में शामिल हो गए। उस चुनाव में प्रशांत किशोर की सलाह पर शत्रुघ्न सिन्हा को तृणमूल ने उम्मीदवार बनाया था।