ब्रेकिंग न्यूज

Patwari Suspended : किसानों से मांगी रिश्वत, कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित

Janjgir Champa News : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के तहसील अकलतरा के शोभनाथ पांडे पटवारी प.ह.नं. 16 रा.नि.मं. अकलतरा के द्वारा किसानों एवं ग्रामीणों से अशोभनीय व्यवहार करते हुए एवं उनसे पर्ची एवं प्रत्येक कार्य के लिए राशि की मांग करने पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर एसडीएम अकलतरा द्वारा सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के उपनियम (1) के तहत शोभनाथ पांडे पटवारी प.ह.नं. 16 रा.नि.मं. अकलतरा तहसील अकलतरा को तत्काल निलंबित (Patwari Suspended ) किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में निलंबित कर्मचारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय अकलतरा नियत किया गया है।

वीडियो हुआ था वायरल : केसीसी लोन के आवेदन में हस्ताक्षर करने के एवज में पटवारी के घूस मांगने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में अकलतरी के पंचायत भवन में काम कर रहे पटवारी हल्का नंबर 16 शोभनाथ पांडेय से जब पिपरसत्ती के किसान नारायण सिंह बरगाह केसीसी लोन के आवेदन में हस्ताक्षर करने कहा तो उसने उसके बदले में पैसे की मांग किसान से की। किसान ने जब कहा कि आपको इस काम का वेतन सरकार से मिलता है तो वह गुस्सा गया और हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि शिकायत करना है, कर लो।

500 रुपए की पहले ली थी रिश्वत : किसान का यह भी आरोप है कि कुछ दिन पहले कंप्यूटर के ऑनलाइन एंट्री में नाम को प्रदर्शित करने के लिए हल्का पटवारी शोभनाथ पांडेय ने उससे 500 रुपए घूस ली थी। गांव के डेढ़ एकड़ कृषि भूमि में केसीसी लोन लेने के लिए बैंक में आवेदन जमा किया था। पटवारी के पास जाकर आवेदन जमा करने के साथ-साथ केसीसी लोन का कागज मांगने पर पटवारी ने केसीसी लोन के कागज में साइन करने के लिए 5 हजार रुपए की मांग की।

किसानों को घुमाता रहा पटवारी : रिश्वत नहीं देने पर कागज पर हस्ताक्षर न कर कई दिन तक उसे घुमाता रहा। 15 सितंबर को ग्राम पंचायत भवन अकलतरी में हल्का पटवारी शोभनाथ पांडेय के पंचायत भवन में बैठने की सूचना मिलने पर उससे मिलने पहुंचा। वहां उससे केसीसी लोन के आवेदन में हस्ताक्षर करने कहा तो उसने सामने पैसे की डिमांड रख दी। किसान की शिकायत पर एसडीएम ने मामले की जांच उपरांत सस्पेंड (Patwari Suspended ) कर दिया है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button