Tuesday, December 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़Parasrampur Marg : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भठली चौक से परसरामपुर...

Parasrampur Marg : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भठली चौक से परसरामपुर मार्ग का भूमिपूजन किया

Raigarh News : वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने 05 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से 03 किमी लंबी सड़क सरिया (भठली चौक) से परसरामपुर मार्ग (Parasrampur Marg) का भूमिपूजन किया। शरद पूर्णिमा के अवसर पर यह भूमिपूजन सरिया के परसरामपुर चौक में किया गया।

इस अवसर पर सत्ताधारी दल के वरिष्ठ सदस्य जगन्नाथ पाणिग्राही, सरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष परदेशी प्रधान, राधा मोहन पाणिग्राही, चूड़ामणी पटेल, सुखदेव दुआन, एसपी पुष्कर शर्मा, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, पीडब्ल्यूडी एसडीओ विग्नेश सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

इस सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। कांग्रेस शासनकाल में इस सड़क की निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ भाजपा नेताओं ने आंदोलन भी किया था। इसके बाद भी इस सड़क की दशा नहीं सुधरी थी। रायगढ़ और पड़ोसी राज्य ओड़िशा को जोड़ने वाली यह प्रमुख मार्ग है। इस रोड पर रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही होती है।

सड़क की स्थिति दयनीय होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। अब जल्द ही इस रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके बाद लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। सोमवार को इस मार्ग का भूमिपूजन (Parasrampur Marg) होने के बाद स्थानीय लोगों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को आभार जताया है।