खेल

PAK vs SL : आखिरी ओवर में थम गईं सांसें, फैंस की बढ़ गईं धड़कनें, पाकिस्तान बाहर

SL vs PAK Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 काफी रोमांचक मुकाबलों से होते हुए अब फाइनल में पहुंच गया है. भारतीय टीम ने पहले ही एंट्री कर ली थी. गुरुवार (14 सितंबर) को श्रीलंका ने भी पाकिस्तान (PAK vs SL) को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. मैच में एक समय तक पाकिस्तान लग रहा था जीत लेगा, लेकिन फिर आख‍िरी की दो गेंदों पर पूरा मैच ही पलट गया. 

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तानी (PAK vs SL) कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद बारिश का खलल हुआ, तो मैच को 45 ओवरों का किया गया. फिर मैच में पाकिस्तान टीम ने 7 विकेट गंवाकर 252 रनों का स्कोर बनाया. फिर बारिश आ गई और फिर मैच 42 ओवरों का हो गया. पाकिस्तान ने सात विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. डकवर्थ लुइस नियम के तहत हालांकि पाकिस्तान के स्कोर में से एक रन कम कर दिया गया और श्रीलंका को 252 रनों पर ही टारगेट दिया गया.

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 52 और इफ्तिखार अहमद ने 47 रन बनाए. रिजवान और इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की. श्रीलंका के लिए मथीसा पथिराना ने 3 विकेट लिए. प्रमोद मदुशन, महीश तीक्ष्णा और डुनिथ वेलालगे को 1-1 सफलता मिली.

मुकाबला जीतने के लिए श्रीलंका (PAK vs SL) को 42 ओवरों में 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम ने पारी की आखिरी बॉल पर 8 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस 87 गेंदों पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. चरिथ असलांका 49 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3 और शाहीन आफरीदी ने 2 विकेट लिए.

ऐसा रहा आखिरी ओवर : आखिरी ओवर में श्रीलंका (PAK vs SL) को आठ रनों की जरूरत थी. मौजदू विजेता ने सात विकेट खो दिए थे. प्रमोद मधुशन और चरिता असलंका मैदान पर थे. पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर फेंक रहे थे जमन खान जो अपना पहला वनडे मैच खेल रहे थे. पहली गेंद पर उन्होंने एक रन दिया. दूसरी गेंद पर असलंका चूक गए. तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन ले लिया. चौथी गेंद पर प्रमोद रन आउट हो गए. यहां लगने लगा कि पाकिस्तान की टीम जीत हासिल कर लेगी. लेकिन फिर असलंका ने अगली गेंद पर चौका मार दिया. फिर आखिरी गेंद पर दो रन लेकर असलंका ने टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ श्रीलंका 11वीं बार एशिया कप का फाइनल खेलेगी. आखिरी ओवर ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी थीं और फैंस अपनी सीटों पर खड़े हो गए थे.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button