Wednesday, October 9, 2024
HomeखेलNZ vs SA : रचिन रविंद्र ने डबल सेंचुरी जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स...

NZ vs SA : रचिन रविंद्र ने डबल सेंचुरी जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Rachin Ravindra Record : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट (NZ vs SA) मैच में भारतीय मूल के रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शानदार 240 रन की पारी खेली. टेस्ट में रविंद्र का यह पहला दोहरा शतक है. रचिन रवींद्र ने ऐसा कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है.

रचिन के नाम अब मेडन शतक लगाने के दौरान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. (highest maiden men’s Test hundred by a New Zealander) इससे पहले 24 साल पहले मैथ्यू सिंक्लेयर ने साव 1999 में अपने डेब्यू शतक के दौरान 214 रन बनाए थे.

इसके अलावा रवींद्र साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. अपनी ऐतिहासिक पारी में Rachin Ravindra ने 366 गेंद का सामना किया और 240 रन बनाए. अपनी पारी में युवा बल्लेबाज ने 26 चौके और 3 छक्के भी लगाए.  बता दें कि रवींद्र के द्वारा खेली गई 240 रन की पारी न्यूजीलैंड की धरती पर नंबर 4 पर खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है. 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के सर्किल में रविंद्र सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने 209 रन बनाए थे. रवींद्र ने यशस्वी जायसवाल को इस मामले में पछाड़ दिया है. 

टेस्ट मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 511 का स्कोर खड़ा किया है. कीवी कप्तान केन विलियमसन ने मैच में 118 रन की पारी खेली. विलियमसन का टेस्ट में यह 30वां शतक है. ऐसा कर विलियमसन टेस्ट में कोहली और ब्रैडमैन के शतकों की संख्या से आगे निकलने में सफल रहे हैं. 

न्यूजीलैंड के 511 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 4 विकेट खोकर 80 रन बना लिए है. अफ्रीका पहली पारी में अभी 431 रनों से पीछे है. अफ्रीका के लिए कप्तान नील ब्रांड ने सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए. रचिन रविंद्र का विकेट भी शामिल है.