Wednesday, October 9, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजNew IAS CG : छत्तीसगढ़ को मिले इतने नए आईएएस

New IAS CG : छत्तीसगढ़ को मिले इतने नए आईएएस

CG NEWS : छत्तीसगढ़ को 4 नए आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी मिले हैं। राज्य सरकार ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 2023 बैच के इन 4 अधिकारियों के पोस्टिंग (New IAS CG) आदेश जारी किया है। नई पदस्थापना आदेश में अनुपमा आनंद को रायपुर, एम भार्गव को दुर्ग, तन्मय खन्ना को बिलासपुर और दुर्गा प्रसाद अधिकारी को जांजगीर-चांपा में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है।