Sunday, October 6, 2024
Homeक्राइमMp News : देवर ने भाभी के साथ खिंचवाई ऐसी फोटो, हाथ...

Mp News : देवर ने भाभी के साथ खिंचवाई ऐसी फोटो, हाथ देखते ही उठा कर ले गई पुलिस

Shocking News : शादी-ब्याह हर घर में रौनक ले आता है. जब घर में नई बहु आती है तो घर के सारे सदस्य उत्साहित रहते हैं. खासकर देवर तो अपनी भाभी को देखकर अति-उत्साहित हो जाते हैं. ये अति उत्साह बुंदेलखंड (Mp News) के एक शख्स को ले डूबा.

शख्स ने अपनी नई भाभी को तोहफे में ऐसी चीज दी, जिसे देखने के बाद पुलिस शख्स को उठाकर ले गई. अब शख्स जेल की हवा खा रहा है. घटना मध्यप्रदेश (Mp News) बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के सिविल लाइन की कतरवरा गांव के एक घर में नई बहु आई थी. सभी बहु के स्वागत की तैयारी में लगे थे.

भाभी के आने की ख़ुशी में 21 साल के साहिल नाम का युवक भी तैयारी कर रहा था. उसने अपनी भाभी को मुंहदिखाई में स्पेशल गिफ्ट देने का प्लान बनाया. जब उसने गिफ्ट के साथ अपनी भाभी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, वैसे ही अपने लिए मुसीबत मोल ले ली. अब युवक जेल में है.

दिया था ऐसा गिफ्ट : दरअसल, साहिल ने अपनी भाभी को तोहफे में देसी कट्टा दिया था. इसके बाद उसने कट्टे के साथ तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल दी. बस यही शख्स से गलती हो गई. उसकी तस्वीर वायरल हो गई और पुलिस की नजर भी इसपर पड़ गई. तुरंत एसपी अमित सांघी ने निर्देश जारी कर युवक की गिरफ्तारी के ऑर्डर पास कर दिए. टीम गांव पहुंची, जहां से युवक को अरेस्ट कर लिया गया.

शख्स के पास से पुलिस को एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस मिला. आर्म्स एक्ट के तहत शख्स को अरेस्ट किया गया है. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तब उसने बताया की वो अपनी भाभी को स्पेशल गिफ्ट देना चाहता था. इस वजह से ही उसने कट्टा थमाया था. इसके बाद फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए उसने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी. लेकिन उसे जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि ये तस्वीर उसे जेल की हवा खिला देगी.