

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के धमतरी से बीजेपी विधायक रंजना साहू ( Mla Ranjana Sahu) सड़क हादसे का शिकार हो गई है। गनीमत रही कि वो सड़क हादसे में बाल-बाल बच गई। ये हादसा गरियाबंद जिले में हुआ। मामूली चोटें आने के बाद घायल विधायक (Mla Ranjana Sahu) को मैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि ये हादसा साइड देते समय गाड़ी के अनियंत्रित होने की वजह से हुआ। राहत की बात ये रही कि भाजपा विधायक (Mla Ranjana Sahu) और बीजेपी जिला अध्यक्ष को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। आस-पास के लोगों की मदद से सभी को मैनपुर अस्पताल लाया गया था। जहां उनका उपचार किया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को करीब 12 बजे के आस-पास रंजना साहू (Mla Ranjana Sahu) और भाजपा अध्यक्ष देवभोग में आयोजित भाजपा विधायक डमरू धर पुजारी के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। ये अभी नेशनल हाईवे 130 पर कोदोमाली मोड़ के पास पहुंचे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि देवभोग की तरफ से तेज रफ्तार में हाईवा आ रहा था। उसे बीजेपी विधायक के ड्राइवर ने साइड देना चाहा। मगर इसी दौरान विधायक की इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटते हुए रोड किनारे चली गई। इसके बाद गाड़ी पेड़ से टकरा गई।

