Sunday, October 6, 2024
HomeखेलMayank Agarwal : फ्लाइट में बिगड़ी क्रिकेटर की तबीयत, आईसीयू में भर्ती

Mayank Agarwal : फ्लाइट में बिगड़ी क्रिकेटर की तबीयत, आईसीयू में भर्ती

Mayank Agarwal Admitted in ICU : भारतीय टीम के स्टार ओपनर और घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक टीम की कप्तानी संभाल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal ) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, मयंक रणजी मैच खेलकर अगरतला से वापस लौट रहे थे, तभी एयरपोर्ट पर प्लेन में चढ़ते ही अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. उनके मुंह और गले में तकलीफ होने लगी.

इसके बाद मयंक को तुरंत ही अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मयंक को किसी तरह का खतरा नहीं है और फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है.

बता दें कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal ) ने हाल ही में त्रिपुरा के खिलाफ 26 से 29 जनवरी के बीच अगरतला में मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 51 और 17 रनों की पारी खेली थी. यह मैच कर्नाटक ने 29 रनों से जीता था. इस मैच के बाद मयंक को वापस लौटना था.

मयंक को अगरतला से दोपहर 2:30 बजे फ्लाइट पकड़नी थी. वो फ्लाइट में बैठ भी गए थे, लेकिन इसी दौरान उन्हें गले में कुछ दिक्कत होने लगी. इसके बाद मयंक को तुरंत ही प्लेन से उतारा गया और अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया.

फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पुलिस भी इस घटना की जांच कर रही है. मगर मयंक अग्रवाल के साथ ऐसा क्यों हुआ? इसका पता अब तक नहीं लग सका है.

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के जॉइंट सेक्रेटरी शाबिर तारापोर ने कहा, ‘यह मामला हमारे संज्ञान में आया है, लेकिन हम अभी पूरी जानकारी पाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कारण आपको ज्यादा कुछ बता नहीं सकते. लेकिन क्रिकेटर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’

मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक टीम को रणजी ट्रॉफी में अब अपना अगला मुकाबला 2 फरवरी को ही खेलना है. यह मैच रेलवे के खिलाफ सूरत में होना है. ऐसे में मयंक इस मुकाबले में खेल पाएंगे या नहीं? यह अभी स्पष्ट नहीं है.

मयंक इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी मुकाबला 5 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन वनडे खेला था. उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान मयंक ने टेस्ट में 4 शतक की बदौलत 1488 रन बनाए. जबकि वनडे में 86 रन बनाए हैं.

Neha Malik Bold Photoshoot : नेहा मलिक ने स्वीमींग पुल किनारे लगाया बोल्डनेस का तड़का, आहें भर रहे फैंस