Loksabha Chunav Bjp Meeting : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की शनिवार को यहां बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत CEC के सदस्य बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट पर निर्णय लिया।
लोकसभा चुनावों को देखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी हो सकती है। अब तक बीजेपी उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर चुकी है। कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में 195, दूसरी लिस्ट में 72, तीसरी में 9 और चौथी लिस्ट में 15 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे।
उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में पुडुचेरी और तमिलनाडु से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों के भी नाम शामिल किए गए थे। बीजेपी की ओर से अब तक 291 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। बाकी सीटों पर भी जल्द से जल्द नाम फाइनल करने की तैयारी की जा रही है।
बीजेपी के उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट दोपहर तक आने की संभावना जताई गई है। इस लिस्ट में पांच राज्यों की सीटों में उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा और आंध्र प्रदेश शामिल हो सकते हैं।
कई दिग्गजों के कट सकते हैं टिकट : वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, ये भी कहा जा रहा है कि इस बार कई हाई प्रोफाइल नेताओं के टिकट कट गए हैं। इसमें पीलीभीत से वरुण गांधी और प्रयागराज सीट से रीता बहुगुणा जैसे हाई प्रोफाइल चेहरे शामिल हैं। इनके अलावा बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त, हाथरस से राजवीर दिलेर, जयपुर से रामचरण बोहरा, गंगानगर सीट से निहाल चंद और बंदायू से संघमित्रा मौर्य का टिकिट कट सकता है।