करियर

KVS Bharti 2022 : 13404 पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल, जल्दी करें कहीं छूट न जाए मौका

जॉब डेस्क। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कुछ समय पहले कई टीचिंग और नॉन-टीचिंग पद पर भर्ती निकाली थी. इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडे्टस जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 26 दिसंबर सोमवार है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से प्राइमरी ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), पीआरटी म्यूजिक, असिस्टेंट प्रिंपिसल, वाइस प्रिंसिपल आदि के पद भरे जाएंगे.

 

 

इस वेबसाइट से करें अप्लाई : वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – kvsangathan.gov.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 13,404 पद भरे जाएंगे. इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन 05 दिसंबर 2022 से हो रहा है और कल बंद हो जाएगा. केवीएस की इन रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. ये एग्जाम एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा और इस सीबीटी को पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही फाइनल माना जाएगा.

 

 

कौन है आवेदन के लिए योग्य : केवीएस के पीआरटी, टीआरटी और टीजीटी पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता अलग-अलग है. पीआरटी पद के लिए कैंडिडेट का 12वीं पास और डीएड, जेबीटी, बीएड पास होना और सीटीईटी सर्टिफिकेट होना जरूरी है. टीआरटी पद के लिए ग्रेजुएट जिनके पास बीएड की डिग्री और सीटीईटी सर्टिफिकेट हो वे अप्लाई कर सकते हैं और पीजीटी पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन, बीएड और सीटीईटी सर्टिफिकेट जरूरी है. अन्य डिटेल आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

 

 

देना होगा इतना शुल्क : इन पद पर आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी और इडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है. फीस का पेमेंट ऑनलाइन मोड से ही करना है. ये भी जान लें कि जब एक बार कैंडिडेट एग्जाम पास कर लेता है तो उसकी पोस्टिंग ऑल ओवर इंडिया कहीं भी हो सकती है.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button