

Assembly Election CG 2023 : मिशन 2023 को लेकर कांग्रेस ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं की बैठक (Congress Meeting) हुई। इसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की अध्यक्षता में हुई। जिसमें राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा समेत छग के सभी नेता मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ की प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा ने बैठक (Congress Meeting) की जानकारी देते हुए दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छत्तीसगढ़ के चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विचार विमर्श करते हुए अपनी बात रखी। बैठक में सरकार और संगठन की बात रखी गई जिसमें सबने कहा कि सब मिलकर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।

सुश्री सैलजा के अनुसार बैठक (Congress Meeting) में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा Óसंविधान हमारे लिए सर्वोपरि है। भाजपा के पास धार्मिक बातों के अलावा और कोई एजेंडा नहीं है। हमारे पास काम और विचारधारा का एजेंडा है। पार्टी नेता राहुल गांधी ने कहा, हमें सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है। कांग्रेस की विचारधारा देश और समाज को आगे रखती है।
छत्तीसगढ़वासियों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे : घंटों चली बैठक (Congress Meeting) के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने ट्वीट करके कहा,Óगढ़बो नवा छत्तीसगढ़Ó ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है। छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा। हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे।
सीएम ने कहा-अहम चर्चा हुई : इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने बैठक को लेकर ट्वीट करके बताया, आज यहां कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, हमारे नेता राहुल गांधी, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपालजी, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नवा छत्तीसगढ़ के मॉडल से जनता के जीवन में आ रहे बदलाव और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अहम चर्चा हुई।
सीएम चेहरा बदलने का कोई सवाल ही नहीं : वहीं बैठक के बाद दिल्ली में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरा बदलने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि, सर्वेक्षणों और मीडिया रिपोर्टों से हमें बहुत सकारात्मक रिपोर्ट मिल रही है। हमने जो भी किया है, हम उस पर छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। सीएम चेहरा बदलने का कोई सवाल ही नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी ने आज विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की।
