Wednesday, October 9, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजKalinga University Students : एक-दूसरे को बचाने के लिए जलाशय में डूब...

Kalinga University Students : एक-दूसरे को बचाने के लिए जलाशय में डूब गए कलिंगा यूनिवर्सिटी के 3 छात्र

Raipur Reservoir : गुरुवार को नया रायपुर के खुटेरी जलाशय में तीन कॉलेज स्टूडेंट (Kalinga University Students) डूब गए। इनमें से 2 लोगों की लाश निकाल ली गई है। वहीं तीसरे युवक की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने के चलते यह हादसा हुआ है। मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक ये स्टूडेंट जलाशय में नहाने के लिए उतरे थे। इस दौरान एक स्टूडेंट गहरे पानी में डूबने लगा। तो उसे बचाने के लिए दूसरा स्टूडेंट गया लेकिन वह उसे बचा नहीं सका और खुद भी डूबने लगा। इसके बाद तीसरे स्टूडेंट ने उसे बचाने की कोशिश की। तो वह भी पानी में डूब गया।

खुटेरी जलाशय के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने इन छात्रों को डूबते देखा था। इसके बाद वे बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उनकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने मंदिर हसौद थाना पुलिस को सूचना दी।

मंदिर हसौद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के सदस्यों ने युवकों की खोजबीन की। जब उनकी लाश नहीं मिली तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। NDRF की टीम ने जलाशय से रेस्क्यू कर दो लोगों की लाश को बाहर निकाला है। तीसरी स्टूडेंट की लाश अब तक नहीं मिली है।

पुलिस के मुताबिक तीनों छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी (Kalinga University Students) नया रायपुर के है। जो की जलाशय में घूमने आए थे। इन लड़कों में आदित्य कुमार वर्मा, सुधांशु का शव बरामद हो चुका है। तीसरा युवक आदित्य झा है। जिसकी लाश अब तक नहीं मिली है। मंदिर हसौद पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर पंचनामा कार्यवाई कर रही है।