Sunday, October 6, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजJoint Collectors Transfer : छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, राज्य प्रशासनिक सेवा...

Joint Collectors Transfer : छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों का ट्रांसफर

Transfer News CG : राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों का तबादला (Joint Collectors Transfer ) किया गया है। अधिकारियों को सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोरिया व रामानुजगंज भेजा गया है। सभी 14 अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ थे। मंत्रालय से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर के पद पर भेजा गया है। वहीं एक महिला अधिकारी दिव्या वैष्णव अवर सचिव बनाई गई है।

इनमें अरुण कुमार मरकाम कोरिया, राजेश पात्रे दंतेवाड़ा, गिरधारी लाल यादव मुंगेली, अजय कुमार उरांव कोंडागांव, अतुल कुमार शेटे बीजापुर, कैलाश प्रसाद वर्मा बीजापुर, लिंगराज सिदार मनेंद्रगढ़, सूरज कुमार कश्यप सुकमा, जयशंकर उरांव नारायणपुर, बनसिंह नेताम सरगुजा, देवेन्द्र कुमार प्रधान बलरामपुर, विशाल कुमार महाराणा गरियाबंद, उमेश कुमार पटेल को कोरिया भेजा गया है। जबकि दिव्या वैष्णव को सामान्य प्रशासन में ही पदस्थ (Joint Collectors Transfer ) किया गया है।