करियर

Jobs in CG : 590 पदों पर हो रही सीधी भर्ती, 8वीं पास से लेकर स्नातक पास युवाओं के पास मौका

CG JOB : अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी (Jobs in CG ) की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य व जिला स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है। यहां विभिन्न निजी कंपनियों के लिए 590 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

गरियाबंद जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र तथा जिला कौशल विकास प्राधिकरण गरियाबंद के संयुक्त तत्वाधान में निजी प्रतिष्ठान प्रगति होम केयर, रायपुर, फ ायर सेफ्टी एवं डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, भिलाई, भारतीय जीवन बीमा निगम, महासमुुद, एस.बी.आई.लाईफ इंश्योरेंस, रायपुर, टेंगो सिक्युरिटी सर्विसेस, रायपुर एवं बॉम्बे इंटेलीजेंस सिक्युरिटी, रायपुर द्वारा अधिसूचित नर्स, केयरटेकर, रिसेप्शनिष्ट, फायरमेन, अग्निशमन ड्राईव्ह (हैवी लाईसेंस), भूतपूर्व सैनिक, डेवलपमेंट मैनेजर, बीमा सलाहकार, सिक्युरिटी आफि सर, सिक्युरिटर सुपरवाईजर, सिक्युरिटी गार्ड, ड्राइवर, कम्प्यूटर आपरेटर आदि के कुल 590 रिक्त पदों (Jobs in CG ) पर भर्ती एवं स्वरोजगार हेतु ऋ ण (लोन) स्वीकृति की कार्यवाही एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग के लिए लाईव्हलीहूड कालेज, डीपीआरसी भवन में सोमवार 26 जून को प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक नि:शुल्क रोजगार/स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण के इच्छुक 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, बी.एस.सी.नर्सिंग, स्नातकोत्तर, फ ायर सेफ्टी में डिप्लोमा, लाईट एवं हैवी ड्राईविंग लाईसेंस, कम्प्यूटर में डिप्लोमा आदि योग्यता रखने वाले बेरोजगारी भत्ता के हितग्राही एवं अन्य छ.ग. के निवासी आवेदक अपने दो पासपोर्ट साइज फ ोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर, गरियाबंद में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर नि:शुल्क रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का लाभ उठायें। प्लेसमेंट कैंप (Jobs in CG ) के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन फोन 07706-241269 या मोबाईल नम्बर 9329559607, 8963970727 में संपर्क कर सकते हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button