करियर

Job Opportunities : रायगढ़ में रोजगार का मौका, 61 पदों पर होगी सीधी भर्ती, 12वीं से स्नातक पास युवा करें आवेदन

रायगढ़। निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 29 दिसम्बर 2022 को प्रात: 10:30 बजे से स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में  प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से जिन पदों पर भर्ती की जानी है इनमें मे.जनमित्रम कल्याण समिति रायगढ़ में क्षेत्रीय सहायक के लिए 5 पद रिक्त है। जिसके लिए कृषि क्षेत्र में स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है, जिसमें कार्यक्षेत्र घरघोड़ा एवं तमनार रहेगा। इसी तरह मे.श्री ओम हाईट्स बेलादुला रायगढ़ में सोलर टेक्नीशियन/इंस्टालर हेतु एक पद रिक्त है। जिसके लिए आवेदक आईटीआई इलेक्ट्रीशियन (सोलर)उत्तीर्ण हो तथा मे.चैतन्य इंडिया फायनेंस रायगढ़ में चैतन्य इंडिया फायनेंस, रायगढ़ में कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव में 50 पद केवल पुरूष हेतु जिसके लिए 12 वीं उत्तीर्ण एवं एच.आर. में 5 पद केवल पुरूष हेतु जिसके लिए स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है। योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button