ब्रेकिंग न्यूज

James And Jewelery Park : रायपुर में बनेगा देश का चौथा बड़ा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क,हाईकोर्ट से भाजपा के पूर्व विधायक की याचिका खारिज

James And Jewelery Park Raipur : राजधानी रायपुर के कृषि उपज मंडी पाण्डातराई में जेम्स और ज्वेलरी पार्क (James And Jewelery Park ) की स्थापना को लेकर दायर याचिका को मंगलवार को सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय बिलासपुर ने निराधार मानते हुए खारिज कर दिया है। फलस्वरूप पाण्डातराई में जेम्स और ज्वेलरी पार्क की स्थापना का मामला सुलझ गया है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायपुर के पाण्डातराई में लगभग 10 लाख वर्ग फ ीट में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क (James And Jewelery Park ) की स्थापना की जानी है, यहां लगभग दो हजार दुकानें बनेंगी। यह देश का चौथा बड़ा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क होगा।

ज्ञातव्य है कि उच्च न्यायालय में वर्ष 2020 में पूर्व भाजपा विधायक देवजी भाई पटेल द्वारा एक याचिका उच्च न्यायालय बिलासपुर के समक्ष दायर की गई थी, जिसमें उनके द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क के लिए आबंटित की गई कृषि उपज की मंडी जो कि पाण्डातराई, रायपुर में स्थित है, को चुनौती दी गई थी, जिसमें पिछले विगत कई वर्षो से उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया था।

27 जून को उच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान स्थगन आदेश को हटाते हुए याचिका को निराधार बताते हुए याचिकाकर्ता की याचिका को खारिज कर दिया गया। इस मामले की पैरवी महाधिवक्ता सतीश चन्द्र वर्मा, अतिरिक्त महाधिवक्ता चन्द्रेश श्रीवास्तव एवं उप शासकीय अधिवक्ता विक्रम शर्मा ने की। याचिका के खारिज होने के साथ ही शासन की औद्योगिक बहुमूल्य नीति जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क पाण्डतराई, रायपुर में स्थापित किए जाने की अड़चन दूर हो गई है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button