

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में लीग स्टेज के 68 मुकाबले हो चुके हैं। अब महज 2 लीग मैच बचे हैं और 3 टीमें प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी हैं। एक पोजिशन खाली है। इस एक स्थान के लिए 3 टीमें दावेदार हैं। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने टॉप-4 में अपनी-अपनी जगह पक्की कर ली है।
अब बचे हुए एक स्थान के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) में रेस है। मुंबई और बेंगलुरु के पास अपने-अपने आखिरी लीग मुकाबले जीतकर टॉप-4 में जगह बनाने का मौका है, जबकि राजस्थान की टीम बेंगलुरु और मुंबई के नतीजों पर निर्भर है, क्योंकि टीम अपने सभी लीग मैच खेल चुकी है।

आज प्लेऑफ की चौथी टीम मिलेगी
पॉइंट्स टेबल की वर्तमान स्थिति के अनुसार, गुजरात टाइटंस (18 अंक) पहले, चेन्नई (17) दूसरे और लखनऊ (17) तीसरे स्थान पर हैं। प्लेऑफ में कन्फर्म क्वालिफिकेशन के लिए 16 से ज्यादा पॉइंट्स चाहिए, जो कि इन तीनों ने हासिल कर लिए हैं। अब चौथे स्थान की रेस जारी है। बेंगलुरु, राजस्थान और मुंबई दावेदारी पेश कर रही हैं। तीनों के एक समान 14-14 अंक हैं, लेकिन बेंगलुरु और मुंबई का एक-एक मैच बाकी है, जबकि राजस्थान अपने सभी लीग मुकाबले खेल चुकी है। ऐसे में बेंगलुरु और मुंबई के पास अपने आखिरी मुकाबले को जीतकर अपनी दावेदारी मजबूत करने का मौका है, वहीं राजस्थान इन दोनों टीमें के मुकाबलों के नतीजों पर निर्भर हैं। इन 6 टीमों के अलावा कोलकाता, पंजाब, दिल्ली और हैदराबाद अपने सभी मैच खेलकर प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई हैं।
