IPL 2024 Full Schedule : क्रिकेट का त्योहार शुरू हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले 7 अप्रैल तक के शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) का ऐलान किया था। आईपीएल 2024 के बाकी मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सबसे जरूरी बात ये है कि इस बार आईपीएल का कोई भी मैच विदेश में नहीं होगा।
पूरे 74 मैच भारत में ही खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और चेन्नई में होंगे। पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर 21 और 22 मई को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वालीफायर और फाइनल 24 और 26 मई को चेन्नई के चेपॉक में होगा।
प्लेऑफ (IPL 2024 Schedule) के लिए अहमदाबाद और चेन्नई को चुनना चौंकाने वाली बात नहीं है। पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस फाइनल में खेले थे, इसलिए उनके घरेलू मैदानों को चुना गया है। चैंपियन बनने वाले शहर चेन्नई को फाइनल की मेजबानी मिलेगी, जहां सीजन का पहला मैच भी खेला गया था।
पहले 21 मैचों की तारीखें पहले ही बताई जा चुकी थीं। अब बाकी के मैच 8 अप्रैल, सोमवार से शुरू होंगे। दूसरे चरण की शुरुआत भी चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से होगी। मौजूदा चैंपियन 8 अप्रैल को चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेंगे। यह मैच रात को होगा।
इस साल आईपीएल को लेकर बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ी चुनौती आम चुनाव थे। पूरे देश में सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच चुनाव होने हैं और मतगणना 4 जून को होगी। बीसीसीआई ने चुनाव वाले जगहों पर मैचों की तारीखों को चुनावों से अलग रखा है।
साथ ही, घरेलू और बाहर के मैदानों का संतुलन भी बनाए रखा है। शेड्यूल के अनुसार, दो मैच धर्मशाला में होंगे, जो पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान माना जाता है। यह शहर 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ और 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब किंग्स के घरेलू मैच आयोजित करेगा।
गुवाहाटी में भी दो मैच होंगे, जो राजस्थान रॉयल्स का दूसरा पसंदीदा मैदान है। वे 15 मई को पंजाब किंग्स और 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेंगे। गौरतलब है कि आरआर-केकेआर का मैच लीग चरण का आखिरी मैच है।
सीएसके और गुजरात टाइटंस, जो पिछले साल अहमदाबाद में फाइनल में खेले थे, इस सीजन में उसी मैदान पर 10 मई को भिड़ेंगे। मुंबई और चेन्नई के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला बड़ा मुकाबला 14 अप्रैल को निर्धारित किया गया है। 20 मई को एक दिन के ब्रेक के बाद, प्लेऑफ 21 मई से शुरू होंगे।