Sunday, October 6, 2024
HomeराजनीतिInterim Budget 2024 : बजट विकसित राष्ट्र  के रूप में आगे बढ़ने...

Interim Budget 2024 : बजट विकसित राष्ट्र  के रूप में आगे बढ़ने के नींव के रूप में करेगा काम : ओपी चौधरी

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अंतरिम केंद्रीय बजट (Interim Budget 2024) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि  यह बजट विकसित भारत के नींव के रूप में काम करेगा। ओपी चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के अमृतकाल की नींव रखने की दिशा में जिस रोडमैप पर काम किया है ये बजट इसी रोडमैप को  दिखाता है।  श्री चौधरी ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में ये बताया है कि अगले दो दशक में विकसित भारत कैसा होगा।

ओपी चौधरी ने कहा कि इस बजट में महिलाओं, गरीबों व  युवाओं के लिए बहुत सी मदद करने वाली योजनाएं हैं। आज बजट में  केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Interim Budget 2024) द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के जय अनुसंधान शब्द का उल्लेख किया है। क्योंकि जब तक कोई राष्ट्र वैज्ञानिक सोच की दिशा में काम नहीं करेगा तब तक वो बड़ा नहीं बन सकता है।  युवाओं एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए बजट में नवाचार के लिए 1 लाख करोड़ रूपए का 50 साल तक का ब्याज मुक्त ऋण देने का प्रावधान है जो भारत को नालेज बेस कंट्री के हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा।

ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वो सारे कार्य करते हैं जो जनता के लिए वाकई में अच्छे होते हैं और उनकी नीतियां लोगों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर केंद्रित रहती है। भारत में पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा के बाहर आए हैं जबकि इस बजट (Interim Budget 2024) में 3 करोड़ लखपति दीदियां बनाने का लक्ष्य रखा गया है । ओपी चौधरी ने कहा कि अंतरिम बजट से समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों को फायदा होगा और देश तेजी से आर्थिक तरक्की की दिशा में आगे बढ़ेगा।