Monday, November 4, 2024
HomeमनोरंजनIndira Bhaduri Passes Away : अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी का...

Indira Bhaduri Passes Away : अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी का निधन, भोपाल पहुंच बच्चन परिवार

Indira Bhaduri Nidhan : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी (Indira Bhaduri Passes Away) का निधन हो गया है। उन्होंने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से वो काफी बीमार थी, जिसके चलते उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया था।

जानकारी के अनुसार, इंदिरा भादुड़ी का निधन देर रात को हो गया था। इसी के चलते अभिषेक बच्चन देर रात को ही भोपाल पहुंच गए थे। खबर लिखे जाते वक्त तक जया बच्चन भी भोपाल पहुंच गई हैं।

जानकारी ये भी सामने आई है कि, निधन के बाद पूरा बच्चन परिवार मुंबई से निजी विमान से रवाना हो चुका है। कुछ देर में अमिताभ बच्चन के साथ साथ परिवार के सभी सदस्य भोपाल पहुंचने वाले हैं।