Wednesday, October 9, 2024
HomeखेलIndia vs Bangladesh Test : ऋषभ-शुभमन के शतक के बाद अश्विन का...

India vs Bangladesh Test : ऋषभ-शुभमन के शतक के बाद अश्विन का चला मैजिक

India vs Bangladesh 1st Test, Day 3 : भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज (India vs Bangladesh Test ) का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति काफी मजबूत है.

तीसरे दिन (21 सितंबर) का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 158 रन बना लिए थे. बांग्लादेश जीत से अब भी 357 रन दूर है और उसके छह विकेट बाकी हैं. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन पर नाबाद हैं. मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट दिया है.

मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय धुरंधरों ऋषभ पंत, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को मिला. तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रनों से आगे खेलना शुरू कियाा.

दोनों बल्लेबाजों ने ऐसी बैटिंग की, जिसने बांग्लादेश को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. तीसरे दिन के पहले सत्र में तो बांग्लादेशी टीम एक भी विकेट नहीं ले पाई. पंत और शुभमन ने खराब गेंदों को बिल्कुल नहीं बख्शा, जबकि अच्छी गेंदों को सम्मान भी दिया.

ऋषभ पंत ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल रहे. यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा. पंत ने 632 दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी, ऐसे में ये शतक उनके लिए काफी स्पेशल रहा.

पंत ने शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की. पंत के आउट होने के कुछ देर बाद शुभमन गिल ने भी शतक पूरा कर लिया. शुभमन 119 रन बनाकर नाबाद रहे..

शुभमन ने इस दौरान 10 चौके और चार छक्के लगाए. शुभमन के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक रहा. शुभमन के शतक के कुछ देर बाद ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 287/4 भारतीय पारी घोषित कर दी.

जब भारतीय टीम (India vs Bangladesh Test ) दूसरी पारी में गेंदबाजी करने उतरी तो ऑफ स्पिनर आर. अश्विन गदर काट दिया. अश्विन ने तीन विकेट चटकाकर भारत को जीत के करीब पहुंच दिया हैं. हालांकि टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही थी और शादमान इस्लाम ने जाकिर हसन (33) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप की. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जाकिर को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा था.

फिर आर. अश्विन ने शादमान इस्लाम को चलता कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. आउट होने से पहले शादमान ने 35 रन बनाए.अश्विन ने ही इसके बाद मोमिनुल हक को बोल्ड करके भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई. मोमिनुल (13) के आउट होने के समय बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 124 रन था. अश्विन ने विकेट्स लेने का सिलसिला जारी रखा और उन्होंने मुश्फिकुर रहीम (13) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया.

रहीम के आउट होने के बाद नजमुल हुसैन शांतो ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. फिर खराब रोशनी के चलते लगभग 40 मिनट पहले ही खेल को समाप्त करना पड़ा. मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर स‍िमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड म‍िली थी.