IND vs ENG Dharamshala Test Match : इंग्लैंड ने धर्मशाला टेस्ट (IND vs ENG Dharamshala) मैच के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव भी किया है. मार्क वुड की वापसी हुई है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला गुरुवार से धर्मशाला में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. अब आखिरी मैच खेला जाएगा. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड ने मैच से पहले काफी पसीना बहाया है.
इंग्लैंड ने बुधवार को प्लेइंग इलेवन (IND vs ENG Dharamshala) का ऐलान किया. टीम ने ओली रॉबिन्सनर को ब्रेक दिया है. उनकी जगह मार्क वुड की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. वुड इस सीरीज में अभी तक दो ही मैच खेल पाए हैं. वे रांची टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. वुड ने भारत के खिलाफ हैदराबाद और राजकोट में मैच खेला था. उन्होंने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट भी झटके थे. हालांकि इसके अलावा विकेट नहीं ले पाए.
रॉबिन्सन की बात करें तो उन्हें भारत के खिलाफ अभी तक इस सीरीज में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला है. रॉबिन्सन रांची टेस्ट में खेले थे. उन्होंने इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था. हालांकि विकेट एक भी नहीं ले पाए थे. अब इंग्लैंड की धर्मशाला में बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी.
बता दें कि इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Dharamshala) के पहले मैच में 28 रनों से जीत दर्ज की थी. यह मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था. इसके बाद भारत ने लगातार तीन मैच जीते. टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीता था. इसके बाद तीसरे टेस्ट में 434 रनों से जीत दर्ज की. रोहित की कप्तानी वाली टीम ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता था. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर