Monday, November 4, 2024
HomeखेलIND vs BAN Test : बांग्लादेश का उतरा पाक वाला नशा, टीम...

IND vs BAN Test : बांग्लादेश का उतरा पाक वाला नशा, टीम इंडिया ने बजाई बैंड

India vs Bangladesh 1st Test : बांग्लादेश का टीम इंडिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट (IND vs BAN Test ) की पहली पारी में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. नजमुल हुसैन शंटो की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 149 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया.

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की. इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 376 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी. टीम इंडिया अभी भी बांग्लादेश से 227 रन आगे है.

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 32 रन शाकिब अल हसन ने बनाए. उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. लिटन दास ने 42 गेंदों में 22 रन बनाए. जबकि मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 27 रन बनाए. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो 20 रन बनाकर पवेलिटन लौटे. टीम खराब शुरुआत के बाद उबर नहीं पाई. भारतीय गेंदबाजों ने दबाव कम ही नहीं होने दिया. इस तरह पूरी टीम 149 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.

बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को उसी की जमीन पर हराया था. उसने दो मैचों की टेस्ट (IND vs BAN Test )सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी. लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ उसकी एक नहीं चली. बांग्लादेश के लिए चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में शदमन इस्लाम और जाकिर हसन ओपनिंग करने आए. इस दौरान जाकिर 3 रन बनाकर आउट हुए. जबकि शदमन 2 रन बनाकर चलते बने. मोमिनुल हक खाता तक नहीं खोल पाए.

बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. उन्होंने 11 ओवरों में 50 रन दिए. इस दौरान 1 मेडन ओवर भी निकाला. वहीं आकाश दीप ने 5 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. इन दोनों ने बांग्लादेश की कमर तोड़ दी. इसके बाद बाकी कसर सिराज और जडेजा ने पूरी कर ली.

टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी मजबूत नजर आया. बुमराह और आकाश दीप के साथ जडेजा और सिराज ने भी कमाल दिखाया. सिराज ने 10.1 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला. रवींद्र जडेजा ने 8 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने 2 मेडन ओवर निकाले.