Saturday, November 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजIMD Rain Alert CG : रायगढ़, कोरबा और नांदगांव समेत इन जिलों...

IMD Rain Alert CG : रायगढ़, कोरबा और नांदगांव समेत इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Raipur News : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट (IMD Rain Alert CG) जारी किया है। प्रदेश के जशपुर, बलरामपुर, जीपीएम, रायगढ़, कोरबा, दंतेवाड़ा, कांकेर और बीजापुर जिले में भारी बारिश का अनुमान है। इन जिलों में रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे तक जोरदार बारिश की संभावना है। वहीं 25 सितंबर सोमवार की सुबह साढ़े 8 बजे तक जीपीएम, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कवर्धा और राजनांदगांव में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान तेज आंधी तूफान के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है।

कब जारी किया जाता है यलो अलर्ट : जब कई जगह पर भारी बारिश की आशंका होती है तो सरकार यलो अलर्ट (IMD Rain Alert CG) जारी करती है। यलो अलर्ट में 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश होने की उम्मीद होती है। मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी करने का मतलब है कि अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन मौसम कभी भी खतरनाक हालात बना सकता है। इसमें भारी बारिश के 2 घंटे तक होने की आशंका रहती है। साथ ही बाढ़ आने की आशंका भी रहती है।