Tuesday, December 3, 2024
HomeखेलICC Test Ranking : यशस्वी ने दो टेस्ट में लगाए दो दोहरे...

ICC Test Ranking : यशस्वी ने दो टेस्ट में लगाए दो दोहरे शतक, टेस्ट रैंकिंग में लाई बड़ी छलांग

Yashasvi Jaiswal ICC Test Ranking : भारत और इंग्लैंड के बीच पाचं मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में युवा भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने पिछले दो टेस्ट मैचों में लगातार दो दोहरे शतक लगाए हैं। यशस्वी को अपने इस शानदार प्रदर्शन का फायदा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में देखने को मिला है। जहां उन्होंने 14 पायदान की छलांग लगाई है। इसके अलावा राजकोट टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को भी टेस्ट रैंकिंग में फायद हुआ है।

भारतीय टीम ने राजकोट के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को करारी मात थमाई थी। इसमें सबसे बड़ा योगदान यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने दिया था। जहां यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार दोहरा शतक लगाया था।

वहीं रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारियां खेली थी। इसकी बदौलत तीनों ही बल्लेबाजों को आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है। जहां यशस्वी जायसवाल 14 पायदान की छलांग लगातार 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं रोहित शर्मा 13वें नंबर से 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि रवींद्र जडेजा ने सात पायदान की छलांग लगाकर 34वां नंबर हासिल किया है।

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अभी भी पहले स्थान पर काबिज हैं। जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ हैं। इसके अलावा पिछले हफ्ते तक तीसरे नंबर पर मौजूद जो रूट को दो पायदान का नुकसान हुआ है।

वह अब रैंकिंग में तीसरे से खिसककर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और पाकिस्तान के बाबर आजम उनसे आगे निकल गए हैं। जहां डेरिल मिचेल तीसरे नंबर पर और बाबर आजम चौथे नंबर पर हैं। इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ना खेलने के बावजूद टेस्ट रैंकिंग में सातवें नंबर पर बरकरार हैं।