Monday, November 4, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजIAS Officers Transfer : विष्णुदेव सरकार ने फिर देर रात जारी किया...

IAS Officers Transfer : विष्णुदेव सरकार ने फिर देर रात जारी किया आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर लिस्ट, देखें सूची

Chhattisgarh IAS Officers Transfer : बुधवार को करीब साढ़े घंटे तक चली विष्णुदेव साय कैबिनेट की मीटिंग के बाद देर रात राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना (IAS Officers Transfer) आदेश जारी किया है। 13 अफसरों के विभागों में बदलाव किया गया है।

IAS नीलम नामदेव एक्का को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ गृह एवं जेल विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं गोपाल वर्मा सूचना आयोग के सचिव बनाए गए हैं। इसके साथ ही डॉ. सीआर प्रसन्ना को राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार (IAS Officers Transfer) सौंपा गया है।

वहीं IAS महादेव कावरे को कोष लेखा, पेंशन का संचालक बनाया गया है। आईएएस राजेश सिंह राणा को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं 2014 बैच के आइएएस अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी को आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं की जिम्मेदारी मिली है। 

इन अधिकारियों को यहां की जिम्मेदारी

डा. सी आर प्रसन्ना: निदेशक, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान।

राजेश सिंह राणा : सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सीईओ, राज्य कौशल विकास विभाग व सीईओ क्रेडा।

पुष्पा साहू: संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा, सचिव, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ।

ऋतु़राज रघुवंशी: आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं।

महादेव कावरे: संचालक, कोष लेखा व पेंशन।

डोमन सिंह: अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग व सरगुजा संभाग, अंबिकापुर।

पदुम सिंह एल्मा: संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान व प्रबंध संचालक अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम।

आनंद कुमार मसीह: आयुक्त, वक्फ सर्वे।

अमृत विकास तोपनो: सीईओ, छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी ।

तुलिका प्रजापति: संचालक, महिला एवं बाल विकास व प्रोजेक्ट डायरेक्टर चिरायु परियोजना।

गोपाल वर्मा: सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग।

नीलम नामदेव एक्का: सचिव, गृह एवं जेल विभाग

अंकित आनंद: सचिव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग