

Raigarh News : 29 जून को रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र (Raigarh MLA) सरिया के ग्राम पंचायत भठली में पांचवा कीर्तन महासम्मेलन संपन्न हुआ है। कार्यक्रम के समापन दिवस के अवसर पर आम सभा में क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंचीय कार्यक्रम के दौरान भठली के सम्मेलन में समाजसेवी तथा जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष और कीर्तन महासम्मेलन के प्रदेश संयोजक शंकरलाल अग्रवाल का कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों ने हाथ उठाकर उनका समर्थन किया है।
रायगढ़ के शंकरलाल अग्रवाल (Raigarh MLA) अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन करते हुए सामाजिक क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों के साथ जुड़ कर वर्षों से काम कर रहे हैं। शंकरलाल अग्रवाल के द्वारा सामाजिक संस्कृति एवं ग्रामीण परिवेश को प्रोत्साहित करने की मुहिम के तहत कीर्तन कलाकारों को छत्तीसगढ़ सरकार के सांस्कृतिक विभाग से जोड़ने के लिए रायगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कीर्तन महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम (Raigarh MLA) में कीर्तन के कलाकारों के साथ-साथ क्षेत्र के आम जनता भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। 28 जून को दशमी रथ यात्रा के दिन प्रारंभ हुए अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ का समापन 29 जून दिन गुरुवार को कलाकारों के प्रोत्साहन कार्यक्रम और विशाल आम सभा के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ जनों के सम्मान समारोह के रूप में संपन्न हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक शंकरलाल अग्रवाल के आगमन पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।
मंच पर इनका हुआ सम्मान : कार्यक्रम में (Raigarh MLA) पत्रकार सुखदेव दीवान पंचधार, केशव महंत कोड़ातराई छत्तीसगढ़ 24, ग्राम पंचायत भठली के कार्तिक यादव, रोहित साहा, ठाकुर प्रधान, गुरुचरण साहा, भोगीलाल, रमेश प्रधान, बालमकुंद साहा, मुरलीधर देहरी, पहाड़ मंदिर के जगदीश माझी, जुर्डा के लक्ष्मण पटेल, सोडेकेला के पूर्व उपसरपंच पांडव बीसी, लक्ष्मण प्रसाद देहरी, बाराडोली के लेकरु नायक, बाबूलाल सिदार, लिप्ती के धनेश्वर बारीक, सुरसी के टंकधर साहू, मानस साहू, भठली के मोहित गोटिया, नवापारा के विभीषण प्रधान, भीखमपुर के रामेश्वर पाणिग्रही जकेला से हेमचंद गुप्ता के साथ-साथ सरिया, पंचधार, पोरथ, सांकरा, भुलूमुंडा, कंचनपुर, सूरजगढ़ भठली के कीर्तन मंडलियों के महिला व पुरुष कीर्तन कलाकारों को कार्यक्रम संयोजक शंकर अग्रवाल के हाथों सम्मानित हुए हैं।
महिलाओं की रही शत-प्रतिशत उपस्थिति : कार्यक्रम (Raigarh MLA) में महिलाओं की उपस्थिति ने सम्मेलन की भव्यता को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम में लगभग दो हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम के समापन के वक्त मंच पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली कई महिलाओं का भी सम्मान शंकर लाल अग्रवाल जी के द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम स्थल पर वृद्ध महिलाओं के बीच में जाकर शंकरलाल ने उनसे आशीर्वाद लिया है। उनके इस सरल व्यवहार से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिलाओं के बीच एक भावनात्मक माहौल निर्मित हो गया कार्यक्रम स्थल पर मौजूद वरिष्ठ महिलाओं ने मंच तक आकर शंकरलाल अग्रवाल को आशीर्वाद दिया है।
