Wednesday, October 9, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजHoliday Declared : छत्तीसगढ़ में इस दिन रहेगी सरकारी छुट्‌टी, आदेश जारी

Holiday Declared : छत्तीसगढ़ में इस दिन रहेगी सरकारी छुट्‌टी, आदेश जारी

CG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार ने रामनवमी पर अवकाश (Holiday Declared) घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव अंशिका ऋषि पांडे ने इसका आदेश सभी कलेक्टर को भेजा है। चैतीचांद को लेकर भी सामान्य अवकाश 9 अप्रैल को घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर ये फैसला लिया गया है। इस दिन बैंक, स्कूल कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, बैंक एंपलॉयज एसोसिएशन ने सीएम विष्णुदेव देव साय को पत्र लिखकर रामनवमी पर सार्वजनिक अवकाश (Holiday Declared) देने की मांग की थी। अब सीएम के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के अंतर्गत अवकाश का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 17 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी। 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। प्रदेश में 11 अप्रैल को ईद उल फितर का त्योहार है। 21 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी रहेगी।