Sunday, October 6, 2024
HomeखेलGT Vs CSK : चेन्नई ने गुजरात को 207 रन का टारगेट...

GT Vs CSK : चेन्नई ने गुजरात को 207 रन का टारगेट दिया:शिवम दुबे की 22 बॉल पर फिफ्टी

GT Vs CSK Live Score : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 7वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को जीत के लिए 207 रन का टारगेट दिया है। चेपॉक स्टेडियम में सोमवार को गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। रचिन रवींद्र (20 बॉल पर 46 रन) और शिवम दुबे (23 बॉल पर 51 रन) ने विस्फोटक पारियां खेलीं, जबकि कप्तान ऋतुराज गावकवाड ने 36 बॉल पर 46 रन का योगदान दिया। राशिद खान को दो विकेट मिले।

ओपनर ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवींद्र ने 62 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने एक समान 46-46 रन बनाए। बीच में शिवम दुबे ने 23 बॉल में 51 रन की आतिशी पारी खेली। गेंदबाजी में राशिद खान ने दो विकेट हासिल किए। जबकि साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

शिवम दुबे ने IPL में 7वां अर्धशतक जमाय। दुबे ने 23 बॉल में 51 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 221.74 रहा। उन्होंने दो चौके और 5 छक्के जमाए। 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर राशिद खान ने उन्हें विजय शंकर के हाथों कैच कराया।

इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच चेपॉक स्टेडियम में शुरू होने वाला है। इस मुकाबले का टॉस गुजरात (GT Vs CSK) ने जीता है और गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

IPL में 2023 के सीजन का फाइनल इन्हीं 2 टीमों के बीच खेला गया। जहां CSK ने GT को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था। वहीं इस सीजन की बात करें चेन्नई ने पहले अपने मुकाबले में आरसीबी को हराया था तो वहीं जीटी ने मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान पर हराया।

चेन्नई के लिए पहले मैच में जीत के हीरो मुस्तफिजुर रहमान रहे थे। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वह इस सीजन टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। चेन्नई की ओर से इस मैच में सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया था। जिनमें रचिन रवींद्र टॉप रन स्कोरर थे।

गुजरात (GT Vs CSK) की तरफ से पहले मैच में साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 31 रन बनाए थे। पहले मैच में टीम के लिए स्पेंसर जॉनसन ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा उमेश यादव को भी 2 सफलताएं मिली थीं।

चेन्नई (GT Vs CSK) और गुजरात दोनों टीमों की कप्तानी इस बार नए प्लेयर को मिली। महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ी और ऋतुराज गायकवाड को कमान मिली। दूसरी ओर गुजरात ने हार्दिक पंड्या को रिलीज किया, जिसके बाद शुभमन गिल टीम के नए कप्तान बने।

गुजरात हेड टु हेड में चेन्नई पर भारी रही है। अब तक IPL में दोनों के बीच 5 मैच खेले गए, 3 में गुजरात और 2 में चेन्नई को जीत मिली। खास बात ये कि चेन्नई ने दोनों मैच प्लेऑफ में जीते, जबकि गुजरात ने तीनों मैच लीग स्टेज में जीते। CSK और GT के बीच चेन्नई में एक मैच खेला गया। इसे CSK ने 15 रन से जीता था।