

Frog Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हैरतअंगेज कारनामों वाले वीडियो (Frog Viral Video) शेयर होते रहते हैं. जिन्हें देखकर नेटिजन्स रोमांचित होने के साथ ही सोच में भी पड़ जाते हैं. अब पानी में मस्ती करते एक मेंढक का वीडियो सामने आया है, दरअसल, वायरल क्लिप में मेंढक बिल्कुल इंसानों की माफिक उल्टे होकर तैरने का आनंद उठाता हुआ नज आ रहा है. लोगों को मेंढक का यह अंदाज भा गया है. आलम ये है कि लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.
वायरल हुई क्लिप में आप एक मेंढक को पानी में उल्टे होकर बड़े मजे से तैरते हुए देख सकते हैं. यह जीव ठीक उसी अंदाज में तैर रहा है, जैसे कोई इंसान नदी या स्विमिंग पूव में तैरता हो. वीडियो (Frog Viral Video) में देखा जा सकता है कि मेंढक बिंदास होकर पानी में इधर से उधर तैर रहा है, जबकि वहां कई और मेंढक भी हैं जो एक जगह पर स्थिर हैं या फिर सीधे तैर रहे हैं. लेकिन उनमें से केवल ये एक मेंढक इंसानों की तरह मस्त होकर तैरता हुआ दिख रहा है. अब आप ही कहें कि ये हैरान करने वाला दृश्य नहीं है, तो फिर क्या है. आपने शायद ही ऐसा कुछ पहले कभी देखा होगा.

यहां देखें, इंसानों की तरह तैरते मेंढक का वीडियो
मेंढक के इस अति मजेदार वीडियो (Frog Viral Video) को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @waowafrica नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन दिया है, हर पल को एन्जॉय करना चाहिए, जैसे ये मेंढक एन्जॉय कर रहा है. मेंढक के अनोखे अंदाज को देखकर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहा है. एक यूजर का कहना है, ये मेंढक काफी मस्तैला है. वहीं, दूसरे ने कमेंट किया है, वह अपनी लाइफ के सबसे सुखद पल को एन्जॉय कर रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ओह तेरी, बड़ा ही क्यूट मेंढक है.
