Sunday, October 6, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजFlight : हैदराबाद पहुंचना होगा आसान, छत्तीसगढ़ से इस दिन से शुरू होगी...

Flight : हैदराबाद पहुंचना होगा आसान, छत्तीसगढ़ से इस दिन से शुरू होगी हवाई सेवा

Raipur To Jagdalpur Flight Schedule :  राजधानी रायपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशी की खबर है। दरअसल, 31 मार्च से उन्हें रायपुर से जगदलपुर के लिए नई फ्लाइट (Flight) मिल रही है। विमानन कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से जगदलपुर उड़ान सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी। इसके साथ ही जगदलपुर से हैदराबाद के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो रही है, जो सप्ताह में सातों दिन चलेगी। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा यह फ्लाइट शुरू की जा रही है।

विमानन कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट (Flight) क्रमांक 6ई7104 हैदराबाद से जगदलपुर सुबह 10.50 बजे उड़ान भरेगी और 12.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। यह फ्लाइट सप्ताह में सातों दिन उड़ान भरेगी। इसके साथ ही फ्लाइट क्रमांक 6ई7105 जगदलपुर से हैदराबाद दोपहर 12.50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 2.25 बजे पहुंचेगी।

साथ ही फ्लाइट (Flight) क्रमांक 6ई7105 जगदलपुर से हैदराबाद दोपहर 3.30 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5.05 बजे पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर फ्लाइट क्रमांक 6ई 7092 जगदलपुर से रायपुर दोपहर 12.50 बजे उड़ान भरेगी और रायपुर 1.50 बजे पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई7095रायपुर से जगदलपुर दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरेगी और 3.10 बजे पहुंचेगी।